केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने का हमें इसलिए इतना इंतजार करना पड़ा, क्योंकि परमात्मा को भी यही मंजूर था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा कोई महापुरुष धरती पर उतरे और ये पुण्य कार्य उनके हाथों से हो.
जम्मू में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दिया बयान
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने यह बयान उस समय दिया, जब वो जम्मू में स्मार्ट क्लास सेंटर के उद्घाटन और स्पोर्ट स्टेडियम की आधारशिला रखने के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. जितेंद्र सिंह ने कहा 14 और 15 अगस्त की आधी रात की तरह 31 अक्टूबर और एक नवंबर की रात भी महत्वपूर्ण है. इस दौरान जम्मू-कश्मीर आधिकारिक तौर पर केंद्रशासित प्रदेश बना.
जितेंद्र सिंह बोले एचएमटी की फैक्ट्री फिर शुरू होगी
जितेंद्र सिंह ने आगे कहा कि अब जम्मू-कश्मीर में शांति है. अनुच्छेद 370 हटने के बाद से कोई घटना नहीं हुई. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अब श्रीनगर में एचएमटी की फैक्ट्री फिर से शुरू होगी.
370 हटने के बाद गिरफ्तार हुए कई आतंकवादी
जितेंद्र सिंह ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कई आतंकवादी गिरफ्तार हो चुके हैं. उनमें से कुछ को अतीत में राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) का गठन किया गया है, अब भ्रष्टाचारी जेल जाएंगे.
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 36 मंत्री करेंगे J-K का दौरा, बताएंगे 370 हटाने के फायदे
जम्मू कश्मीर में 3 मीडिया सेंटर बनेंगे
जितेंद्र सिंह ने जम्मू पर बात करते हुए कहा कि जम्मू के साथ भेदभाव समाप्त हो गया है. हम जम्मू कश्मीर में 3 मीडिया सेंटर बनाएंगे. जम्मू, श्रीनगर और लद्दाख में एक-एक मीडिया सेंटर होंगे. मीडिया वालों को मुफ्त वाई-फाई सेवा प्रदान की जाएगी.