जम्मू-कश्मीर में नरेंद्र मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसला से पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) बौखला गई है. पीडीपी के राज्यसभा सदस्य मीर मोहम्मद फैयाज ने सोमवार को संविधान की प्रति फाड़ दी. इसके बाद राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने मीर मोहम्मद फैयाज को सदन छोड़ने का निर्देश दिया.
पीडीपी के सांसद मोहम्मद फैयाज मीर से जब आजतक ने संविधान के अनुच्छेद 370 पर हुए फैसले पर बातचीत की तो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र हो या कुछ भी हो, हमें विशेषाधिकार भारत ने दिया था, पाकिस्तान ने नहीं दिया था.
मोदी सरकार ने 370 में जम्मू-कश्मीर को मिले विशेषाधिकार खत्म किए, राष्ट्रपति की मंजूरी
फैयाज ने कहा कि अंग्रेजों ने हमारे ऊपर कोई अत्याचार नहीं किया था. लेकिन अब हम गोली खाने के लिए तैयार हैं, हमें गोली मार दो.
इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने जब राज्यसभा में अपने भाषण की शुरुआत की तब विपक्षी पार्टियां हंगामा करने लगीं. जम्मू-कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 में बदलाव और राज्य पुनर्गठन के फैसले का कांग्रेस, पीडीपी समेत कई पार्टियों ने विरोध किया है.
जानिए 35A का इतिहास, आखिर जम्मू-कश्मीर में क्यों मचा है इस पर बवाल
महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के दो सांसदों ने राज्यसभा में अपने कपड़े फाड़ दिए हैं. सांसदों की इस हरकत से नाराजगी जताते हुए सभापति वेंकैया नायडू ने दोनों सांसदों को सदन से बाहर भेज दिया.
कश्मीर से जुड़ा Article 370 स्थायी है या अस्थायी? जानें संविधान विशेषज्ञों की राय
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने का प्रस्ताव पेश किया, उनके प्रस्ताव पेश करते ही सदन में विपक्षी नेता हंगामा करने लगे. विपक्षी नेताओं का हंगामा इतना ज्यादा था कि गृहमंत्री अमित शाह की आवाज तक सुनाई नहीं दे रही थी.