scorecardresearch
 

शेहला रशीद के आरोपों पर बोले गृह राज्य मंत्री- देश की बर्बादी चाहने वालों को कुचलना होगा

आजतक से एक्सक्लूसिव बात करते हुए जी किशन रेड्डी ने कहा कि सुरक्षा बल हमारी देश की सुरक्षा करते हैं. उनके खिलाफ गलत बात को हम नहीं सुनेंगे. जम्मू-कश्मीर में सोशल मीडिया के जरिए झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं.

Advertisement
X
अमित शाह के साथ जी किशन रेड्डी (फाइल फोटो)
अमित शाह के साथ जी किशन रेड्डी (फाइल फोटो)

Advertisement

भारतीय सेना को लेकर विवादित बयान देने वाली जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट की सदस्य शेहला रशीद पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने तल्ख टिप्पणी की है. आजतक से एक्सक्लूसिव बात करते हुए जी किशन रेड्डी ने कहा कि सुरक्षा बल हमारे देश की सुरक्षा करते हैं. उनके खिलाफ गलत बात को हम नहीं सुनेंगे. जम्मू-कश्मीर में सोशल मीडिया के जरिए झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं. भारत की बर्बादी चाहने वालों की देश में जगह नहीं है. ऐसे लोगों या पार्टियों को कुचल देना चाहिए.

किशन रेड्डी ने कहा, जो भारत की बर्बादी की बात करते हैं, उनका समर्थन करते हैं, अफजल गुरु के बारे में बात करते हैं, ऐसे लोगों और ऐसी शक्तियों को कुचलना चाहिए. ऐसी शक्तियों का भारत में कोई स्थान नहीं है. भारत की सेना और भारत के लिए रक्षा करने वाले हमारे पैरामिलिट्री फोर्स और आर्मी के लिए जो भी गलत बात करेगा उसको हम नहीं सुनेंगे, चाहे पाकिस्तान हो या कोई पॉलिटिकल पार्टी.

Advertisement

किशन रेड्डी ने कहा, किसी को ऐसी कोई बात नहीं करनी चाहिए. इस विषय को लेकर आने वाले दिनों में पूरे समाज को सोचना चाहिए. आजतक से बातचीत में जी किशन रेड्डी ने कहा कि पाकिस्तान जानबूझकर फेक न्यूज फैला रहा है. सीमा पर तनाव फैला रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति से बातचीत में प्रधानमंत्री ने यह बात कही है. रेड्डी ने यह भी कहा कि आने वाले समय में हमारे डिपार्टमेंट की ओर से जो कदम उठाए जाने की बात होगी, वह हम करेंगे.

गौरतलब है कि शेहला रशीद लगातार ट्वीट कर कश्मीर के बारे में अपनी राय जाहिर कर रही हैं. अभी हाल में शेहला ने ट्वीट में कहा कि शोपियां में चार लोगों को सैन्य शिविर में बुलाकर उनसे पूछताछ (प्रताड़ित) की गई. उनके पास एक माइक्रोफोन रख दिया गया ताकि उनकी चीख पूरे इलाके में सुनाई दे और इलाके को आतंकित किया जा सके. इससे पूरे इलाके में डर का माहौल पैदा हो गया है. शेहला ने यह भी कहा कि सशस्त्र बलों के जवान रात में घर में घुस कर लड़कों को पकड़ रहे हैं, घरों में तोड़फोड़ मचा रहे हैं और जानबूझकर अनाज फर्श पर बिखेर रहे हैं और चावल में तेल मिला रहे हैं.

Advertisement
Advertisement