जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान और भारतीय सेना के बीच सीमा पर तनाव का माहौल है. बॉर्डर पर भारतीय सेना पाकिस्तान की नापाक हरकत का करारा जवाब दे रही है. पिछले तीन हफ्तों में भारतीय सेना ने LoC पर जवाबी कार्रवाई में 10 से ज्यादा पाकिस्तानी सेना के कमांडो को मार गिराया है.
सुरक्षा बलों के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश कर रही है. साथ ही पाकिस्तान की तरफ से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन भी किया जा रहा है, ताकि पाकिस्तान भारतीय क्षेत्र में आतंकियों की घुसपैठ को अंजाम दे सके. ऐसे में पिछले तीन हफ्तों के दौरान जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 10 एसएसजी कमांडो को मार गिराया है.
वहीं पिछले 15 दिनों में एलओसी के पास पाकिस्तानी सेना ने 100 से ज्यादा एसएसजी कमांडो को भेजा है. आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ कोई नई साजिश रच सकता है. इन कमांडों को घुसपैठ करने और भारतीय सेना के खिलाफ बैट कार्रवाई के लिए भेजा गया है.भारतीय सेना एलओसी पर पाकिस्तानी सेना के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए हाई अलर्ट पर है.
पाकिस्तान ने गुजरात के सरक्रीक इलाके के सामने भी एसएसजी कमांडो को तैनात किया है. पाकिस्तान ने इकबाल-बाजवा पोस्ट पर अपने कमांडो को तैनात किया है. सूत्रों के मुताबिक आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान अपने कमांडो का इस्तेमाल वहां तैनात भारतीय सुरक्षा बलों के खिलाफ ऑपरेशन करने के लिए कर सकता है. एसएसजी कमांडो भारतीय सेना के खिलाफ बॉर्डर एक्शन टीम की मदद करेंगे.