scorecardresearch
 

मोदी सरकार पर बरसे गहलोत, कहा- कश्मीर में लोकतंत्र की बात करने से मैं राष्ट्र विरोधी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कश्मीर में लोकतंत्र की बात करना अगर राष्ट्र विरोध है तो मैं राष्ट्र विरोधी हूं. गहलोत ने कहा कि देश में इस तरह से माहौल बना दिया गया है कि धारा 370 से देश में खुशहाली आ गई है. गहलोत ने कहा कि 40 दिन से कश्मीर में इंटरनेट बंद है और मीडिया पर पाबंदी है.

Advertisement
X
अशोक गहलोत
अशोक गहलोत

Advertisement

  • कश्मीर पर बात करना राष्ट्र विरोध है तो मैं राष्ट्र विरोधी हूं- अशोक गहलोत
  • कश्मीर में इंटरनेट बंद है और मीडिया पर पाबंदी- अशोक गहलोत

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद से ही विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है. अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कश्मीर में लोकतंत्र की बात करना अगर राष्ट्र विरोध है तो मैं राष्ट्र विरोधी हूं. गहलोत ने कहा कि देश में इस तरह से माहौल बना दिया गया है कि धारा 370 से देश में खुशहाली आ गई है.

गहलोत ने कहा कि 40 दिन से कश्मीर में इंटरनेट बंद है और मीडिया पर पाबंदी है. लोगों को पता नहीं चल रहा है कि वहां हो क्या रहा है. गहलोत ने कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में इस तरह की बातें ठीक नहीं है और जो यह सवाल करता है तो उसे यह राष्ट्र विरोधी करार देते हैं. कश्मीर के लोग किस तरह से रह रहे हैं और वहां क्या चल रहा है यह सब बताने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेनी होगी.

Advertisement

अशोक गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार तमाम समस्याओं को पाकिस्तान का नाम लेकर टालना चाहती है. पाकिस्तान ने राहुल गांधी का नाम मिस यूज करना चाहा तो राहुल गांधी ने करारा जवाब देते हुए कहा कि हम भारत में पूरी तरह से एनडीए सरकार के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं और पाकिस्तान हिंसा फैलाना बंद करे. कश्मीर भारत का हिस्सा अभिन्न हिस्सा पहले था और आगे भी रहेगा. इन्होंने का माहौल बना दिया है कि देश भर में धारा 370 खत्म होने के बाद खुशहाली आ गई है.

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कश्मीर में 30 साल से आतंकवाद चल रहा है, आतंकी कश्मीर के पकड़े गए होंगे, पाकिस्तान के पकड़े गए होंगे, अफगानिस्तान के पकड़े होंगे गए होंगे या ईरान के पकड़े गए होंगे मगर भारत के किसी भी हिस्से का कोई मुसलमान कश्मीर में जाकर आतंकी नहीं बना है. इसलिए बीजेपी को धर्म के नाम पर राजनीति बंद कर देनी चाहिए.

गहलोत बोले, भारत के 20 करोड़ मुसलमानों पर इस तरह से शक नहीं करना चाहिए. यहां का हर व्यक्ति देशभक्त है. आज देश में नौकरियां नहीं हैं, आर्थिक मंदी आई हुई है और इन सब समस्याओं से ध्यान खींचने के लिए इस तरह की बातें की जाती हैं. गहलोत ने कहा कि महात्मा गांधी और पंडित नेहरू, पटेल जैसे नेताओं ने भारत में लोकतंत्र की बुनियाद रखी है जिसकी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं. आज मोदी की जिम्मेदारी बनती है कि देश में लोकतंत्र की रक्षा करें.

Advertisement
Advertisement