scorecardresearch
 

कश्मीर: 5 अगस्त के बाद हुई आतंकी घटनाओं में 3 पुलिसकर्मी समेत 20 की मौत

राज्यसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए किशन रेड्डी ने कहा कि 5 अगस्त के बाद हुए आतंकी घटनाओं में सुरक्षाबलों के तीन जवान शहीद हुए, जबकि 17 नागरिकों की मौत हुई है. अब तक 129 लोग घायल हुए हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

  • तीन जवान शहीद, जबकि 17 नागरिकों की मौत हुई
  • आतंकी घटनाओं में अब तक 129 लोग घायल हुए हैं

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटने के बाद आतंकी घटनाओं में कमी आई है. यह दावा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने किया. राज्यसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए किशन रेड्डी ने कहा कि 5 अगस्त के बाद हुए आतंकी घटनाओं में सुरक्षाबलों के तीन जवान शहीद हुए, जबकि 17 नागरिकों की मौत हुई है. अब तक 129 लोग घायल हुए हैं.

जी किशन रेड्डी ने कहा कि 370 हटने के बाद घाटी में अमन-चैन बरकरार है. पुलिस झड़प में किसी की भी मौत नहीं हुई है. 5 अगस्त से 5161 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें से 609 व्यक्ति वर्तमान में नजरबंद हैं, जिनमें से 281 पथराव करने वाले हैं.

Advertisement

अहमद पटेल के एक सवाल के जवाब में गृह मंत्रालय ने यह भी बताया कि बालाकोट में आतंकी शिविर फिर से चालू किए जा रहे हैं. खुफिया सूचना से पता चलता है कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन बालाकोट में अपने कैंप को फिर से सक्रिय करने में जुटे हैं. मंत्रालय ने आगे कहा कि पाक के आतंकी संगठन भारत के खिलाफ अपनी धार्मिक और जिहादी गतिविधियों को फिर से शुरू करने के प्रयास में हैं. मंत्रालय ने कहा कि सरकार हालांकि अपने नागरिकों और सरहद की सुरक्षा के लिए हमेशा मुस्तैद है.

Advertisement
Advertisement