जम्मू-कश्मीर के बारामूला में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई है जिसमें एक आतंकी मारा गया. बुधवार सुबह सोपोर में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की टीम ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. सुरक्षा बल घर घर सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी कार्रवाई की जा रही है.
इससे पहले मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने श्रीनगर से जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया. पुलिस उपायुक्त (स्पेशल सेल) संजीव यादव ने बताया कि आतंकवादी की पहचान बशीर अहमद पोन्नू के रूप में की गई है. उसके सिर पर दो लाख रुपये का ईनाम था. दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने 2007 में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद नई दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग इलाके से अहमद को जेईएम के तीन अन्य आतंकवादियों - शाहिद गफूर, फयाज अहमद लोन, अब्दुल मजीद बाबा के साथ गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने उनके पास से 3 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, चार डेटोनेटर, एक टाइमर, छह हैंड ग्रेनेड, .30 बोर की एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूसों के साथ मैगजीन, 50,000 रुपये और फर्जी 10,000 अमेरिकी डॉलर बरामद किए थे.
बीते हफ्ते शोपियां जिले में भी ऐसी ही एक मुठभेड़ हुई जिसमें सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी ढेर कर दिया. इमामसाहब क्षेत्र के नारवानी गांव के बागों में यह मुठभेड़ हुई थी. प्रशासन ने एहतियातन शोपियां में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी.