जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता अनिल परिहार और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) नेता चंद्रकांत शर्मा की हत्या का खुलासा हो गया. जम्मू रेंज के आईजी मुकेश सिंह ने सोमवार को कहा कि अनिल परिहार की हत्या की साजिश के पीछे ओसामा और निसार अहमद शेख का हाथ है. उन्होंने कहा कि अनिल परिहार की हत्या हिज्बुल मुजाहिदीन ने की. किश्तवाड़ से तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है.
आईजी मुकेश सिंह ने कहा कि किश्तवाड़ में कई आतंकी घटनाएं हुई हैं. आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखने या मदद करने वाले किसी भी व्यक्ति से सख्ती से निपटा जाएगा. अनिल परिहार की हत्या किश्तवाड़ क्षेत्र में आतंकवाद को फिर से जिंदा करने की साजिश थी. हालांकि पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता अभी भी फरार है.
Jammu & Kashmir: Three Hizbul-Mujahideen terrorists arrested in Kishtwar. They have been arrested in killing of Chanderkant Sharma(BJP) & his PSO. Among theses arrested people, one is Nisar Ahmad Sheikh, who was part of conspiracy&was present during killing of Anil Parihar (BJP). pic.twitter.com/hLzGs2a9CB
— ANI (@ANI) September 23, 2019
मुकेश सिंह ने कहा कि पिछले एक साल में किश्तावड़ में 4 आतंकी घटनाएं हुई थी. किश्तवाड़ पुलिस लंबे समय से इस घटना को सुलझाने की कोशिश कर रही थी, उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ, आर्मी, एनआईए की मदद से इन सभी 4 केसों का खुलासा हो गया है.
बता दें कि इसी साल अप्रैल में जम्मू के किश्तवाड़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक नेता और उनके अंगरक्षक की अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस के अनुसार हथियारबंद हमलावरों ने जिला अस्पताल के मुख्य द्वार के बाहर दोनों को नजदीक से गोली मारी थी. इस घटना में सुरक्षाकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आरएसएस नेता चंद्रकांत शर्मा को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई थी.