जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक घुसपैठिए को पकड़ा गया है. सुरक्षा बलों ने उसे अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास उस वक्त पकड़ा जब वो भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था.
अखनूर सेक्टर से बीएसएफ ने इस घुसपैठिए को पकड़ा. जिसके बाद बीएसएफ के जरिए इसे जम्मू कश्मीर पुलिस को सौंप दिया गया है. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.
BSF sources: Border Security Force has apprehended a suspected intruder from Akhnoor sector along International Border (IB) area. He was caught when he was trying to cross into the Indian side. The suspect has been handed over to Jammu and Kashmir Police, investigation underway. pic.twitter.com/n2iOOOfep6
— ANI (@ANI) October 3, 2019
अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही सीमा पार से घुसपैठ की आशंका बनी हुई है. जिसके चलते सीमा पर सुरक्षा बल भी अलर्ट है. सुरक्षा एजेंसिंयों के मुताबिक पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. सीजफायर की आड़ में पाकिस्तान से आतंकी भी घुसपैठ की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
वहीं हाल ही में पंजाब के अमृतसर में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को पकड़ा है. पकड़ा गया आतंकी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का है. इससे पहले पंजाब के तरनतारन से दर्जनभर खालिस्तानी आतंकवादी पकड़े गए थे.