जम्मू- कश्मीर के कुलगाम में पुलिस स्टेशन पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया है. हमले में 6 नागरिकों के घायल होने की खबर है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ आतंकवादियों ने पुलिस थाना धामल हंजपोरा पर ग्रेनेड फेंका जो लक्ष्य से चूक गया और सड़क के किनारे विस्फोट हो गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कुछ घायलों की पहचान कुलगाम के अयाज़ अह भट, नंदीमार्ग के सबज़ार अहमद हज़म और बंगियार्ड केबी पोरा के बिलाल अहमद खटाना के रूप में हुई है. घटना के बाद सुरक्षाबलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया है.
गणतंत्र दिवस पर भी आतंकियों ने किया था हमला
आतंकवादियों ने शनिवार यानी 26 जनवरी को भी अपनी नापाक करतूतों को अंजाम दिया था. आतंकवादियों ने कश्मीर घाटी के पुलवामा के पंपोर और खानमो इलाके में हमले किए थे. इस दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और एम्युनिशन भी बरामद किया गया है. सूत्रों के मुताबिक आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे. ये आतंकी गणतंत्र दिवस पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
गणतंत्र दिवस के दो दिन पहले यानी गुरुवार को पाकिस्तान ने पुंछ, राजौरी सेक्टर और सुंदरबनी सेक्टर समेत लाइन ऑफ कंट्रोल से सटे 4 स्थानों पर सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तान की ओर से स्मॉल आर्म्स से फायरिंग की गई थी और मोर्टार से गोले दागे गए थे. भारतीय सेना ने भी फायरिंग का जवाब दिया था.