जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में क्रिकेट मैच खेलने के दौरान क्रिकेटर जहांगीर अहमद वार की मौत हो गई. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने क्रिकेटर की मौत पर दुख व्यक्त किया और 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.
क्या है मामला
बारामूला और बडगाम क्रिकेट टीम के बीच बुधवार को मैच खेला जा रहा था. इस दौरान गोशबाग पट्टान निवासी जहांगीर अहमद वार बैटिंग कर रहा था. गेंद उसके गले के पास जा लगी. गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं क्लास का स्टूडेंट जहांगीर मैदान में ही गिर गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
J&K Governor Satya Pal Malik has expressed grief over the death of Jahangir Ahmad War, an 18-year-old cricketer, who died while playing a cricket match in Anantnag district. He has announced an ex-gratia of Rs 5 Lakh to the next of kin of the deceased. (file pic) pic.twitter.com/2ikRoXGHhR
— ANI (@ANI) July 12, 2019
गौरतलब है कि 11वीं कक्षा के छात्र जहांगीर का हाल ही में अंडर-19 क्रिकेट कैटागिरी में चयन हुआ था. वह बारामुला क्रिकेट क्लब के लिए खेलते थे. अनंतनाग जिले के नाइल इलाके में बुधवार को युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने बारामुला और बड़गाम के बीच क्रिकेट मुकाबला करवाया. इसी मैच में बल्लेबाजी कर रहे जहांगीर की गर्दन पर तेज गेंद आकर लगी, जिससे चोटिल होकर वह पिच पर ही गिर गए. उन्हें अचेत अवस्था में मट्टन उपजिला अस्पताल पहुंचाया जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जहांगीर ने मैच के दौरान हेलमेट और अन्य बचाव उपकरण पहन रखे थे. उसके बावजूद गेंदबाज की तेज गेंद उनकी गर्दन पर जाकर लगी, जिस कारण उनकी मौत हो गई. युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के सचिव सरमद हफीज ने दिवंगत के परिवार को हर संभव सहायता देने की बात कही थी.