scorecardresearch
 

J-K के डिप्टी सीएम बोले- बुरहान वानी आतंकी था और उसके साथ वैसा ही बर्ताव हुआ

पीडीपी-बीजेपी की सरकार में डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने कहा, 'महबूबा मुफ्ती का यह आरोप सही नहीं है. केंद्र तो बहुत मदद कर रहा है जम्मू-कश्मीर की. केंद्र की मदद से ही हम आगे बढ़ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के जो हालात हैं, उसके लिए पूरी तरीके से पाकिस्तान जिम्मेदार है.'

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह
जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने अपनी मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के उस आरोप को खारिज किया है, जिसमें कहा गया कि कश्मीर के हालात के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. सिंह ने 'आज तक' से खास बातचीत में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार आपसी मदद से ही प्रदेश आगे बढ़ रहा है.

पीडीपी-बीजेपी की सरकार में डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने कहा, 'महबूबा मुफ्ती का यह आरोप सही नहीं है. केंद्र तो बहुत मदद कर रहा है जम्मू-कश्मीर की. केंद्र की मदद से ही हम आगे बढ़ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के जो हालात हैं, उसके लिए पूरी तरीके से पाकिस्तान जिम्मेदार है.'

क्या कहा था महबूबा ने
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर के हालात के लिए जवाहर लाल नेहरू से लेकर नरेंद्र मोदी तक की केंद्र सरकार को दोषी ठहराया था. सीएम ने कहा था, 'जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात के लिए जवाहर लाल नेहरू से लेकर वर्तमान तक का केंद्रीय नेतृत्व जिम्मेदार है. बंदूकें चाहे आतंकी की हो या हमारी, बंदूकों से कोई मसला हल नहीं होगा.'

Advertisement

पढ़ें, बातचीत के प्रमुख अंश-

सवाल- जम्मू-कश्मीर के जो हालात हैं, उसके लिए कौन जिम्मेदार है और हालात कब ठीक होंगे?

निर्मल सिंह- पाकिस्तान लगातार जब से जम्मू-कश्मीर का भारत के साथ विलय हुआ है. तब से शरारत कर रहा है और वहां पर ऐसे हालात बनाने की कोशिश करता है कि वहां स्थिरता ना हो. आतंकवाद को उसने बढ़ावा दिया है. 1947 से वहां पर जो हालात हैं, उसके लिए तो वह जिम्मेदार है. लोकल लेवल पर उनके कुछ लोग हैं, जो उनको सहयोग करते हैं. जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, उसमें वह इंटरफेयर करता है.

 

सवाल- महबूबा मुफ्ती कह रही हैं कि जम्मू-कश्मीर के हालात के लिए केंद्र जिम्मेदार है. जो केंद्र सरकार की पॉलिसी है, उसकी वजह से ये हालात बने हैं. उस वजह से प्रॉब्लम हो रही है?

निर्मल सिंह- देखिए ऐसा तो कुछ मेरे सामने है नहीं. ऐसी कोई बात नहीं है. असेंबली में भी और बाहर भी. इस प्रकार की कोई बात नहीं आई है. लेकिन केंद्र के सहयोग से जम्मू-कश्मीर सरकार के सहयोग से ही चीजें आगे बढ़ सकती हैं. इसके लिए हमेशा केंद्र से सहयोग मिला है. जम्मू-कश्मीर में केवल अंदर का मामला नहीं है. बाहरी दखल जो है पाकिस्तान की तरफ से जो सीधा हस्तक्षेप है. उसके लिए वही जिम्मेदार है.

 

Advertisement

सवाल- भारत की पॉलिसी पाकिस्तान को लेकर कुछ आक्रामक हुई है. चाहे वह पीओके का मुद्दा हो या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलूचिस्तान का मुद्दा उठाया. अचानक यह चेंज क्यों?

निर्मल सिंह- हमेशा से पाकिस्तान के साथ बातचीत करने की बात हुई. करते भी हैं, लेकिन बीच-बीच में वह शरारत भी करते हैं. उग्रवादियों को अंदर भेजते हैं. यहां पर मासूम लोगों को मारा जाता है. सीधे-सीधे प्राइम मिनिस्टर ने यहां पर जो हालात हुए हैं उस पर बयान दिया है. अगर वह क्वेश्चन मार्क लगाते हैं. जम्मू-कश्मीर के विलय को लेकर लगाते हैं, तो जब विभाजन हो रहा था नॉर्थ वेस्ट क्षेत्र में भी, जब उनसे विभाजन के वक्त भी उन लोगों ने अपनी इच्छा जाहिर की थी कि हम भारत के साथ जाना चाहते हैं. लेकिन क्योंकि भारत के साथ उसकी टेरिटरी का जो मिलाप नहीं था. इसके कारण भी वह पाकिस्तान में गए.

 

दिल से वह कभी भी वहां नहीं जाना चाहते थे. लेकिन जिस ढंग से पाकिस्तान बलूचिस्तान में अत्याचार कर रहा है. गिलगित बल्तिस्तान में कर रहा है. जो पीओके में कर रहा है. प्रधानमंत्रीजी ने जो स्टैंड लिया है, वह पूरे देश का स्टैंड है. क्योंकि पाकिस्तान किसी भी जायज चीज को मानने के लिए तैयार नहीं है.

Advertisement

सवाल- कहा जा रहा है कि कश्मीर पर नहीं, पीओके पर बात होगी. डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा है कि पीओके को जल्द ही आजाद करवाएंगे. वहां झंडा फहराएंगे. कब आजाद करवाएंगे और कब झंडा फहराएंगे?

निर्मल सिंह- पीओके को पाकिस्तान ने गैरकानूनी तरीके से कब्जा किया हुआ है. पक्के तौर पर आने वाले समय में जब भी बातचीत होती है तो उस पर बातचीत होगी. वह भारत का अभिन्न अंग है. भारत का हिस्सा है और वहां पर जो लोग हैं, उनसे जबरदस्ती की जा रही है. वह बिल्कुल हमारा हिस्सा है और उसी तरीके से उसके लिए प्रयास करेंगे. यह तो डिप्लोमेसी है. आने वाले वक्त की बात है. पक्के तौर पर वो हमारा हिस्सा है और हिस्सा बनेगा. हिस्सा बनेगा तो पक्के तौर पर झंडा फहराया जाएगा.

 

सवाल- आपको लगता है कि बलूचिस्तान के मुद्दे से एक नई बहस छिड़ गई है, नए सिरे से और पाकिस्तान को आइसोलेट करने की कोशिश की जा रही है?

निर्मल सिंह- पाकिस्तान कश्मीर को लेकर हमेशा से तरह तरह की बातें करता है. मानवाधि‍कार का उल्लंघन हो रहा है. अरे आप अपना घर देखो ना. अपने घर में सिंध में क्या हो रहा है? बलूचिस्तान में क्या हो रहा है? वेस्ट में क्या हो रहा है? इब्न पंजाब भी शांत नहीं है? जिस उग्रवाद के राक्षस को आपने पैदा किया. वह उन्हीं को खाने जा रहा है. जम्मू कश्मीर में भारत के खिलाफ जिस ढंग से हालात पैदा करने की कोशिश करते हैं. उसी ढंग से पाकिस्तान के खिलाफ भी डील करने के लिए यह आज की डेट में एक सही रास्ता है.

 

Advertisement

सवाल- बुरहान वानी को लेकर आपका बयान आया. लेकिन महबूबा मुफ्ती का बयान आया कि अगर वहां पर बुरहान की मौजूदगी का पता होता तो यह हालात नहीं बनते और एनकाउंटर नहीं करना पड़ता?

निर्मल सिंह- बुरहान वानी एक आतंकी था और टेररिस्ट को उसी ढंग से डील किया जाता है, जिस ढंग से उसको डील किया गया.

 

Advertisement
Advertisement