scorecardresearch
 

जन्नत में 'जल प्रलय', एयरफोर्स के विमान से श्रीनगर भेजा गया 50 टन सामान

जम्मू-कश्मीर में बाढ़ से फिलहाल राहत के आसार नहीं हैं. बाढ़ में 150 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर में बाढ़
जम्मू-कश्मीर में बाढ़

जम्मू-कश्मीर में बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी है. एयरफोर्स के विमानों के जरिये मोटर बोट, कंबल और दवाएं कश्मीर घाटी पहुंचाई गई हैं. IL 76  और AN 32 विमानों के जरिये 50 टन राहत सामग्री भेजी गई है. इनमें खाने-पीने का सामान, दवाएं और मोटर बोट शामिल हैं. इन विमानों के जरिये एनडीआरएफ और रेड क्रॉस के 150 लोगों को भी श्रीनगर भेजा गया है.

राहत एवं बचाव कार्य के लिए नौसेना के मरीन कमांडो तैनात किए गए हैं. श्रीनगर-सोपोर हाईवे पर हैगांव में करीब 200 कमांडो राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं. गोताखारों की और टीमें दिल्ली, मुंबई और विशाखापत्तनम से बुलाई गई हैं.

जम्मू-कश्मीर में बाढ़ से फिलहाल राहत के आसार नहीं हैं. बाढ़ में 150 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. राज्य में बाढ़ की वजह से 750 ट्रांसफॉर्मर, 13500 खंबे और 2 दर्जन ट्रांसमिशन टावर पूरी तरह तबाह हो गए हैं. कश्मीर घाटी में ही करीब 8000 खंबे, 450 ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हुए हैं.

Advertisement

एनडीआरएफ की 5 और टीमें मौके के लिए रवाना की गई है. राहत और बचाव कार्यों पर निगरानी के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक टीम बनाई है जो संयुक्त सचिव की देखरेख में काम करेगी. बाढ़ में फंसे लोगों की मदद के लिए श्रीनगर, जम्मू और दिल्ली में कंट्रोल रुम स्थापित किए गए हैं. (हेल्पलाइन नंबर- दिल्ली J&K हाउस- 011 24611210 और 24611108; श्रीनगर- 0194-2452138; जम्मू- 0191-2560401)

वैष्णो देवी यात्रा फिर शुरू
जम्मू में भी बाढ़ का तांडव नजर आ रहा है. हालांकि, मौसम ठीक होने पर वैष्णो देवी यात्रा फिर शुरू कर दी गई है. लेकिन पुराने रास्ते से ही यात्रा की इजाजत है. माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ डॉ. मनदीप भंडारी ने कहा कि मंदिर और रास्ते तक पानी और बिजली की सप्लाई आंश‍िक तौर पर बहाल की गई है. उन्होंने बताया कि नए रास्ते के जरिये यात्रा की अनुमति नहीं है क्योंकि भूस्खलन की वजह से रास्ता बंद हो गया है और इस पर बड़े-बड़े पत्थर अब भी पड़े हुए हैं.

Advertisement

कश्मीर घाटी के लिए नाव और दवाएं जम्मू टेकनिकल एयरपोर्ट भेजी जा रही हैं. श्रीशक्ति एक्सप्रेस से वैष्णो देवी की यात्रा पर गए रास्ते में फंसे श्रद्धालुओं को बसों से जम्मू भेजा गया है. ये लोग पिछले तीन दिनों से रामनगर और ऊधमपुर में फंसे थे जो आज दिल्ली पहुंचेंगे.

होटलों से भागे टूरिस्ट
झेलम में आए उफान से श्रीनगर शहर में पानी घुस गया है. कई जगहों पर लोगों के फंसे होने की खबर है. लाल चौक समेत श्रीनगर के कई इलाकों में बाढ़ का तांडव दिख रहा है. श्रीनगर शहर के लाल चौक, जवाहर नगर, राजबाग, वजीर बाग और गोगजी क्षेत्र में कई टूरिस्ट फंसे हुए हैं. कुछ ने होटलों को छोड़ निजी घरों में शरण ली है. श्रीगनर में ब्रॉडवे होटल के समीप एमएलए हॉस्टल में करीब 400 लोग फंसे हुए हैं.

सैकड़ों सिलेंडर बहे
झेलम तट पर स्थित पैम्पोर के एलपीजी फिलिंग प्लाटंस से सैकड़ों सिलिंडर बह गए हैं. साथ ही सैकड़ों लीटर डीजल और पेट्रोल भी बह गया है. एहतियात के तौर पर पुराने श्रीनगर में तीन पुलों- जैना कदाल, हब्बा कदाल और फतेह कदाल को बंद कर दिया गया है. बाढ़ के बाद उपजे हालात को देखते हुए यह फैसला लिया है. श्रीनगर में लोगों को निकालने के लिए सेना की मदद ली जा रही है. राहत और बचाव में एयरफोर्स के हेलीकॉप्टरों की भी सेवा ली जा रही है.

Advertisement

तीन मंत्रियों का पता नहीं
जम्मू-कश्मीर में मोबाइल, लैंडलाइन और वायरलेस सेवाएं ठप हो गई हैं. दक्ष‍िण कश्मीर का शेष राज्य से संपर्क अब भी टूटा हुआ है. दक्षिण कश्मीर में फंसे राज्य के तीन मंत्रियों का कोई अता-पता नहीं है.

रविवार शाम के बाद हालांकि बारिश रुकी हुई है. झेलम में भी पानी का स्तर नहीं बढ़ रहा है. लेकिन श्रीनगर और दक्ष‍िण कश्मीर में हालात अब भी गंभीर हैं. राज्य सरकार के आदेश पर जम्मू डिवीजन में सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 16 सितंबर तक बंद रहेंगे.

सरकार के पास नावों की कमी

बाढ़ पीडितों की मदद के लिए राज्य सरकार के पास मोटर बोट, दवाइयां, कंबल और टेंट की कमी है. सीएम उमर अब्दुल्ला में राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ट्विटर के जरिये दी है.

मध्य प्रदेश के सीएम ने की अपील

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जम्मू कश्मीर के लोगों की मदद की अपील की है.

दो लोगों की बचाई जान
जम्मू के राजौरी में लहरों में फंसे दो लोगों की जान बचा ली गई है. ये दोनों मनोवर नदी में आए उफान के बाद तेज लहरों में फंस गए थे. सेना के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद इनकी जान बचाई है.

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर भी कई जगहों पर पानी भरा है. रास्ते में फंसे गाड़ियों को निकालने के लिए जेसीबी मशीनों की मदद ली जा रही है. बाढ़ के कारण चका दा बाग से पुंछ तक चलनेवाली बस सेवा बाधित हुई है. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए यह यात्रा रोकी गई है. बाढ़ के कारण कई जगहों पर सड़कों को भारी नुकसान है. बाढ़ में कई जगह सड़कें टूट गई हैं.

Advertisement

पीएम ने किया हवाई सर्वे
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया. पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हालात भयावह हैं. उन्होंने 1000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त मदद का एलान भी किया.

प्रधानमंत्री ने पीओके में राहत और बचाव में पाकिस्तान को मदद की भी पेशकश की. मोदी ने पत्र लिखकर नवाज शरीफ को मदद की पेशकश की है. जवाब में पाकिस्तान ने भी जम्मू-कश्मीर में मदद की बात कही.

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बाढ़ से करीब 170 लोगों के मरने की खबर है. चेनाब नदी का पानी पंजाब के हफीजाबाद शहर में घुस गया है.

Advertisement
Advertisement