लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान पर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा 'अधीर जी ने अपनी पार्टी को कब्र में लिटा दिया है. उन्होंने (अधीर) संसद में जो कुछ भी कहा था, भविष्य में जब कभी भी चुनाव होंगे, उनकी उस बात का उल्लेख होगा. उस व्यक्ति की जानकारी पर मैं क्या प्रतिक्रिया दूं.' बता दें, अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि सत्यपाल मलिक बीजेपी नेताओं की तरह बयान दे रहे हैं.
J&K Governor SP Malik on Adhir Ranjan Chowdhury's remark 'Governor should be made J&K BJP chief': By saying what he said in Parliament, he buried his party in the grave. What do I say on his knowledge? I'm doing my work with utmost devotion, I don't care about these allegations. pic.twitter.com/CbGXTcCjM0
— ANI (@ANI) August 26, 2019
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की श्रीनगर यात्रा पर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने निशाना साधा. मलिक ने कहा कि राहुल गांधी ने मेरे न्योते को बिजनेस बना दिया है. मैंने उनसे कहा कि अगर भरोसा नहीं है तो यहां आएं और देखें. बाद में उन्होंने (राहुल गांधी) कहा कि हाउस अरेस्ट में लोगों और आर्मी से मिलेंगे. मैंने कहा कि यह शर्त मंजूर नहीं है और यह मुद्दा प्रशासन के जिम्मे छोड़ दिया.
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि राहुल गांधी को प्रशासन ने बता दिया था कि उनकी यात्रा और बयान का पाकिस्तान दुरुपयोग कर सकता है. इसके बावजूद राहुल गांधी ने श्रीनगर आने की कोशिश की, जिसे प्रशासन ने रोक दिया.
J&K Governor, SP Malik in Delhi: Rahul Gandhi has made my invitation an unending business. I had said if you don't believe us then come & visit, later he said I'll meet ppl under house arrest, will meet Army. I said I can't accept these conditions & leave it to administration. pic.twitter.com/Vrrf6Zrg19
— ANI (@ANI) August 26, 2019
सत्यपाल मलिक ने आगे कहा, 'हमने धारा 370 को निरस्त कर दिया है और आप आने वाले दिनों में देखेंगे कि हम कश्मीर के लोगों के लिए इतना काम करेंगे और ऐसे हालात पैदा करेंगे कि पीओके के लोग कहने लगेंगे कि जम्मू कश्मीर जीवन के लिए आदर्श जगह है.'