scorecardresearch
 

हंदवाड़ा एनकाउंटर: मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर नसीर उद दीन लोन

जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के 6 जवानों की हत्या के मास्टरमाइंड लश्कर कमांडर नसीर उद दीन लोन को मार गिराया गया है. हंदवाड़ा के गनीपोरा क्रालगुंड इलाके में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी मारे गए हैं, जिसमें एक सोपोर का लश्कर कमांडर नसीर उद दीन लोन और दूसरा पाकिस्तानी आतंकी है.

Advertisement
X
सुरक्षाबलों के जवान (फाइल फोटो-PTI)
सुरक्षाबलों के जवान (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • हंदवाड़ा एनकाउंटर में मारे गए दो आतंकी
  • लश्कर का टॉप कमांडर नसीर उद दीन लोन भी ढेर

जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के 6 जवानों की हत्या के मास्टरमाइंड लश्कर कमांडर नसीर उद दीन लोन को मार गिराया गया है. हंदवाड़ा के गनीपोरा क्रालगुंड इलाके में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी मारे गए हैं, जिसमें एक सोपोर का लश्कर कमांडर नसीर उद दीन लोन और दूसरा पाकिस्तानी आतंकी है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस अनुसार, इस साल 18 अप्रैल को सोपोर में सीआरपीएफ के 3 जवानों की हत्या और इसी साल 4 मई को हंदवाड़ा में सीआरपीएफ के 3 जवानों की हत्या में नसीर-उ-दीन लोन शामिल था. वह सोपोर और हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों पर हमला करने वाले आतंकियों के समूह का नेतृत्व कर रहा था.

गृह मंत्रालय का J-K से अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियों को वापस बुलाने का फैसला

Advertisement

गौरतलब है कि गनीपोरा क्रालगुंड में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना की 32 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.

इससे पहले मंगलवार को सुरक्षाबलों ने बीजेपी नेता वसीम बारी की हत्या का बदला लिया था. सुरक्षाबलों ने बारामूला एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर उस्मान भाई को ढेर कर दिया था. वह वसीम बारी, उनके पिता और भाई की हत्या में शामिल था.

J-K के शोपियां में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया

बारामूला एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था. ये मुठभेड़ 36 घंटे तक चली. इससे पहले आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया था, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया.

Advertisement
Advertisement