केंद्र सरकार भले ही आतंकवाद के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने के संकेत दे रही है, लेकिन सीमा पर 'नापाक' हरकतें बदस्तूर जारी हैं. बीती रात जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान की ओर से दस भारतीय चौकियों पर भारी गोलीबारी की गई.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के मुताबिक, देर रात 1 बजे से सुबह 6:30 बजे तक पाकिस्तान की ओर से दस चौकियों पर फायरिंग की गई. इन चौकियों में चिनाज, कूटकुबा, जबोवाल और घराना शामिल हैं. पड़ोसी देश की ओर से छोटे मोर्टार, मीडियम मशीन गन (MMG) और लाइट मशीन गन से फायरिंग की गई. फायरिंग में आरएस पुरा सेक्टर के घराना इलाके में एक घर को नुकसान पहुंचा है और कुछ जानवरों के भी हताहत होने की खबर है.
बीएसएफ सैनिकों ने फायरिंग का मुस्तैदी से जवाब दिया और बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की एक चौकी पर भारी नुकसान हुआ है. बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से चीख-पुकार की आवाजें सुनीं.