scorecardresearch
 

पाकिस्तान की ओर से रात भर 10 चौकियों पर फायरिंग, BSF ने दिया करारा जवाब

केंद्र सरकार भले ही आतंकवाद के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने के संकेत दे रही है, लेकिन सीमा पर 'नापाक' हरकतें बदस्तूर जारी हैं. बीती रात जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान की ओर से दस भारतीय चौकियों पर भारी गोलीबारी की गई.

Advertisement
X
pakistan Firing
pakistan Firing

केंद्र सरकार भले ही आतंकवाद के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने के संकेत दे रही है, लेकिन सीमा पर 'नापाक' हरकतें बदस्तूर जारी हैं. बीती रात जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान की ओर से दस भारतीय चौकियों पर भारी गोलीबारी की गई.

Advertisement

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के मुताबिक, देर रात 1 बजे से सुबह 6:30 बजे तक पाकिस्तान की ओर से दस चौकियों पर फायरिंग की गई. इन चौकियों में चिनाज, कूटकुबा, जबोवाल और घराना शामिल हैं. पड़ोसी देश की ओर से छोटे मोर्टार, मीडियम मशीन गन (MMG) और लाइट मशीन गन से फायरिंग की गई. फायरिंग में आरएस पुरा सेक्टर के घराना इलाके में एक घर को नुकसान पहुंचा है और कुछ जानवरों के भी हताहत होने की खबर है.

बीएसएफ सैनिकों ने फायरिंग का मुस्तैदी से जवाब दिया और बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की एक चौकी पर भारी नुकसान हुआ है. बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से चीख-पुकार की आवाजें सुनीं.

Advertisement
Advertisement