कश्मीर में आज से पर्यटकों के लिए लगी रोक को हटा लिया गया है. अनुच्छेद 370 को हटाए जाने से पहले 2 अगस्त को पर्यटकों पर कई पाबंदियां लगा दी गई थी.
सरकार ने आज से पाबंदियों को हटाते हुए पर्यटकों के लिए खास इंतजाम करने की गाइडलाइन जारी की. वहीं कश्मीर आने वाले पर्यटकों की मदद सरकार करेगी और उन्हें आवश्यक सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी.
एडवाइजरी
बता दें कि केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया था. हालांकि इससे पहले 2 अगस्त को अमरनाथ यात्रा को बीच में ही रोककर सभी यात्रियों को वापस भेजा गया था. उसके बाद से ही कश्मीर में टूरिस्टों के जाने पर पाबंदी लगा दी गई थी, लेकिन अब इसे हटा दिया गया है.
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सलाहकारों और मुख्य सचिव के साथ जम्मू कश्मीर के हालात पर समीक्षा बैठक की थी. जिसमें टूरिस्टों के जाने पर पाबंदी हटाए जाने का फैसला किया गया.