जम्मू और कश्मीर के मौजूदा हालात पर गृह मंत्रालय में लगातार दूसरे दिन भी अहम बैठक जारी है. जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम, प्रमुख सचिव रोहित कंसल के अलावा अन्य बड़े अधिकारी भी बैठक में मौजूद हैं.
गृह मंत्रालय में मंथन चल रहा है कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने में जो दिक्कतें आ रही हैं, उन्हें कैसे दूर किया जाए. इससे पहले जम्मू और कश्मीर के मुख्य सचिव ने गृह सचिव से भी मुलाकात की थी.
बता दें कि संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को खत्म करने के बाद से अब तक घाटी में जनजीवन प्रभावित है. बुधवार को लगातार 52वें दिन घाटी में सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा और सार्वजनिक परिवहन के साधन सड़कों पर नहीं दिखाई दिए.
यही नहीं बुधवार को भी घाटी के मुख्य बाजार और अन्य कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे. इस बीच राहत भरी खबर यह रही कि श्रीनगर के टीआरसी चौक और लाल चौक पर कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोलीं. घाटी में धीरे-धीरे सामान्य जनजीवन पटरी पर लौट रहा है.
अधिकारियों के मुताबिक यहां कुछ इलाकों में प्राइवेट कैब और ऑटो रिक्शा दिखे. इस बीच अधिकारियों की मानें तो स्कूल खोलने को लेकर राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे तमाम कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं क्योंकि अभिभावक बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें घर से निकलने नहीं दे रहे. इस बीच गृह मंत्रालय में जारी बैठक जारी है.