scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में भारतीय वायुसेना का UAV दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं

हादसे के बाद कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मोहम्मद सुलेमान चौधरी ने कहा, 'हमें भारतीय वायुसेना के अधिकारियों से सूचना मिली कि कठुआ इलाके में उसके UAV का रेडार से संपर्क टूट गया है. हमनें तत्काल उसकी तलाश के लिए जाचं शुरू की है.'

Advertisement
X
मानव रहित विमान लडोल गांव के नजदीक जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हुआ
मानव रहित विमान लडोल गांव के नजदीक जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हुआ

Advertisement

भारतीय वायु सेना का एक मानव रहित विमान (UAV) शुक्रवार को रेडार से संपर्क टूट जाने के कुछ देर बाद ही तड़के जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती कठुआ जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह कठुआ जिले के चडवाल इलाके में लडोल गांव के नजदीक जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

हादसे के बाद कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहम्मद सुलेमान चौधरी ने कहा कि, "हमें भारतीय वायुसेना के अधिकारियों से सूचना मिली कि कठुआ इलाके में उसके UAV का रेडार से संपर्क टूट गया है. हमनें तत्काल उसकी तलाश के लिये जाचं शुरू की है."

उन्होंने कहा कि तलाश अभियान के दौरान UAV जिले के राजबाग तहसील में चडवाल इलाका के लडोल गांव के पास बरामद किया गया. सूत्रों के मुताबिक दुर्घटनास्थल पर किसी प्रकार से जन-जीवन को कोई हानि नहीं हुई हालांकि आवासीय इलाका दुर्घटना स्थल से तक़रीबन एक किलोमीटर दूर था.

Advertisement

अभी भारतीय वायुसेना और पुलिस के दल घटनास्थल पर मौजूद हैं. वायुसेना ने दुर्घटना के सिलसिले में जांच का आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि वायुसेना का एक दल दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहा है.

 

Advertisement
Advertisement