उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा के हाजिन में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली. सुरक्षा बलों ने मुंबई आतंकी हमले के आरोपी जकीरउर रहमान लखवी के भांजे समेत 6 आतंकियों को मार गिराया. जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में मारे गए सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के हैं. सभी आतंकी पाकिस्तान के बताए जा रहे हैं. रविवार को इस मुठभेड़, ऑपरेशन ऑलआउट और स्थानीय आतंकवादियों के मुख्यधारा में वापसी को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद्य और सेना की 15वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल जे एस संधू ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की.
प्रेस कांफ्रेस के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल जे एस संधू ने कहा, "हमने 2017 में अब तक 190 आतंकवादियों को मार गिराया है. मारे गए 190 आतंकियों में से 80 स्थानीय आतंकवादी थे जबकि 110 विदेशी. मारे गए 110 बाहरी आतंकवादियों में से 66 आतंकी सीमा पार करते वक्त मारे गए."
उन्होंने आगे कहा, "हमने कश्मीर घाटी में करीब 125 से 130 आतंकी मारे. इस की वजह से राज्य में उल्लेखनीय परिवर्तन नजर आ रहा है. हमने हाजिन में सितंबर के महीने में कई ऑपरेशन लॉन्च किए. इसके बाद हम लगातार सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं. इसके अलावा उस इलाके में स्पेशल फोर्स भी लगाईं."
हाजिन में मिली कामयाबी पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "खास सूचनाओं के आधार पर सीआरपीएफ, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाए जिसमें 6 आतंकी मारे गए. सभी आतंकी बाहर से आए थे. इस ऑपरेशन की सफलता में शामिल सभी एजेंसियों को बधाई."
संयुक्त प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद्य ने कहा, "कश्मीर घाटी को हिंसा, आतंकवाद, बंदूक और नशे से मुक्त करना है. हमारी एजेंसियों, जवानों का संयुक्त प्रयार सराहनीय रहा. उम्मीद करते हैं कि हम बहुत जल्द कश्मीर को हिंसा से मुक्त देखेंगे."
श्रीनगर के जकूरा में पुलिस स्टेशन पर हुए हमले की जिम्मेदारी ISIS द्वारा लेने पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, "यह अभी तक सत्यापित नहीं किया गया है, मुझे नहीं लगता कि यहां आईएसआईएस के लोगों की मौजूदगी है."
लेफ्टिनेंट जनरल जे एस संधू ने कहा, "स्थानीय आतंकवादियों को यह एहसास होना चाहिए कि खुद को मुजाहिद कहना बहुत आसान है लेकिन क्या आप मुजाहिद हैं, या पाकिस्तान के लिए एक प्रॉक्सी? मुख्यधारा में वापस आओ, इससे घाटी में शांति की वापसी होगी. हम उन्हें सम्मानपूर्वर वापस लेने के लिए तैयार हैं."