जम्मू-कश्मीर में आए दिन आतंकी हमला करने की कोशिश करते हैं, लेकिन भारतीय सुरक्षाबल हर बार उनके मंसूबों को फेल कर देते हैं. मंगलवार को भी सुरक्षाबलों ने पुंछ की कृष्णा घाटी में एक IED को डिफ्यूज़ किया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
बता दें कि आतंकियों का खात्मा करने के लिए लगातार सुरक्षाबल घाटी में अभियान चला रहे हैं. ऐसे में ना सिर्फ पूरे इलाके में मुठभेड़ चल रही हैं, बल्कि ढूंढ ढूंढ कर दहशतगर्दों को खत्म किया जा रहा है. इसी अभियान के तहत जब सुरक्षाबलों ने इस IED को पाया, तो इसे डिफ्यूज़ किया. ये IED सड़क के बिल्कुल किनारे पर ही था.
#WATCH Jammu & Kashmir: Indian Army neutralized an IED in a controlled explosion near Krishna Ghati brigade, in Poonch, today. pic.twitter.com/phGj6oQKv6
— ANI (@ANI) June 11, 2019
एक तरफ जहां सुरक्षाबलों ने कृष्णा घाटी में इस IED को डिफ्यूज़ किया, तो वहीं दूसरी ओर शोपियां में एक एनकाउंटर के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया गया है. मंगलवार को सुरक्षाबलों ने शोपियां में अंसार गजवा तुल हिंद के आतंकियों शायर अहम भट और शाकिर अहमद वगाय को मौत के घाट उतारा.
गौरतलब है कि आतंकियों के खात्मे के लिए घाटी में ऑपरेशन ऑलआउट चलाया जा रहा है. यही कारण है कि हर रोज घाटी में एनकाउंटर चलता है. इस साल जून तक घाटी में सुरक्षाबलों ने 100 से अधिक आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है. हालांकि, अभी कश्मीर क्षेत्र में 250 के करीब आतंकी सक्रिय हैं जिनमें 100 विदेशी मूल के हैं.
नई सरकार आने के बाद सुरक्षाबल नई नीति पर काम कर रहे हैं, इसी के तहत टॉप 10 आतंकियों की लिस्ट तैयार की गई है. इसी मिशन के तहत सुरक्षाबल आतंकियों का खात्मा करने में जुटे हैं.