scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: 26 जुलाई को द्रास वॉर मेमोरियल में मनाया जाएगा करगिल विजय दिवस

जम्मू और कश्मीर के द्रास वॉर मेमोरियल में 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाएगा. इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी वॉर मेमोरियल का दौरा करेंगे, और करगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देंगे.

Advertisement
X
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (IANS)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (IANS)

Advertisement

जम्मू और कश्मीर के द्रास वॉर मेमोरियल में 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाएगा. इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी वॉर मेमोरियल का दौरा करेंगे और करगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. इस बाबत इसकी पूरी तैयारियां शुरू हो गई हैं.

इससे पहले शनिवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल विजय की 20वीं वर्षगांठ पर जम्मू कश्मीर के द्रास शहर में कारगिल युद्ध स्मारक पर शहीद सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी थी. रक्षामंत्री एक विशेष विमान में केंद्रीय राज्यमंत्री (प्रधानमंत्री कार्यालय) जितेंद्र सिंह के साथ श्रीनगर पहुंचे. उनके स्वागत के लिए श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर राज्य के राज्यपाल के सलाहकार के. विजय कुमार मौजूद रहे.

रक्षा मंत्रालय के एक बयान में बताया गया कि राजनाथ सिंह ने श्रीनगर से कारगिल के लिए उड़ान भरी. उनके साथ केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह भी थे. रक्षामंत्री ने प्रतिष्ठित कारगिल युद्ध स्मारक में ऑपरेशन विजय के वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया. इस दौरान शहीदों के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा गया.

Advertisement
Advertisement