scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीरः केजी सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में सेना का जवान शहीद

प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी में मध्यप्रदेश निवासी नायब सूबेदार जगराम सिंह तोमर (42) गंभीर रूप से जख्मी हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई.

Advertisement
X
भारतीय सेना
भारतीय सेना

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों पर पाकिस्तानी सैनिकों के शनिवार शाम बिना किसी उकसावे के गोली चलाने से भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक महिला की मौत हो गई.

रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने शाम पांच बजे भारतीय चौकियों पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. उन्होंने कहा, भारतीय सेना ने मजबूती से और प्रभावी रूप से जवाब दिया. प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी में मध्यप्रदेश निवासी नायब सूबेदार जगराम सिंह तोमर (42) गंभीर रूप से जख्मी हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई.

 उन्होंने कहा कि तोमर मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के तरसाना गांव के रहने वाले थे और उनके परिवार में पत्नी ओमवती देवी, एक बेटा और एक बेटी है. उन्होंने कहा, वह बहादुर और निष्ठावान सैनिक थे. देश की सेवा में शहादत देने के लिए राष्ट्र हमेशा उनका आभारी रहेगा.

Advertisement

इस सेक्टर में पिछले पांच दिनों में तोमर सहित दो जवान शहीद हो चुके हैं. इससे पहले आठ अगस्त को पाकिस्तानी गोलीबारी में सिपाही पवन सिंह सुगरा (21) शहीद हो गए थे. इससे पहले पाकिस्तानी सेना की करीब डेढ़ घंटे तक चली बेतरतीब गोलीबारी में गोहलाद कालरां गांव की 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई.

प्रवक्ता ने बताया, पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुबह सवा पांच बजे छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे. भारतीय सेना के जवानों ने जवाबी गोलीबारी की. गोलीबारी सुबह पौने सात बजे बंद हुई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर सीमा पार से दागे गए मोर्टार के गोले मे से एक गांव में मोहम्मद शबीर के घर के पास गिरा जिससे उनकी पत्नी राकिया बी की मौत हो गई. इस वर्ष एक अगस्त तक पाकिस्तानी सैनिकों की तरफ से संघर्ष विराम उल्लंघन की 285 घटनाएं हुई हैं. वर्ष 2016 में यह संख्या काफी कम 228 थी.

 

Advertisement
Advertisement