जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में संदिग्ध आतंकियों ने देर रात दो गाड़ियों में आग लगा दी. इसमें से एक कार स्थानीय बीजेपी नेता की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. गुरुवार को जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिला है.
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार तड़के 3 बजे के आसपास संदिग्ध आतंकियों ने कुलगाम में दो गाड़ियों में आग लगा दी. इसमें से एक गाड़ी बीजेपी के ब्लॉक अध्यक्ष आबिद हुसैन की थी, जबकि दूसरी गाड़ी स्थानीय नागरिक गुलाम नबी की थी. दोनों गाड़ियां जम्मू-श्रीनगर हाईवे के पास खड़ी थी.
कश्मीर में आतंकियों की बड़ी साजिश
पिछले एक महीने के दौरान लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास से आतंकवादियों के कई फोन काल पकड़े गए हैं, जिससे जम्मू-कश्मीर में शांति प्रक्रिया को पटरी से उतारने की पाकिस्तान की भयावह साजिश का खुलासा हुआ है. इस साजिश को पाकिस्तानी सेना और उसकी खुफिया शाखा, इंटर-सर्विसिस इंटेलिजेंस (आईएसआई) के शीर्ष प्रमुखों का समर्थन है.
कश्मीर में छिपे हैं 500 से ज्यादा आतंकी
खुफिया सूत्रों के मुताबिक, 500 से अधिक हथियारबंद आतंकवादी कश्मीर में छिपे हुए हैं, जिनमें 200 से अधिक प्रशिक्षित पाकिस्तानी आतंकी हैं. विदेशी कमांडरों के अधीन काम कर रहे ये आतंकी अब चार जिलों शोपियां, कुलगाम, पुलवामा और अनंतनाग में सक्रिय हैं. दक्षिण कश्मीर में ये जिले आतंकी गतिविधियों के केंद्र हैं.