बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन का सिलसिला जारी है. भूस्खलन के कारण वैष्णो देवी यात्रा के नए ट्रैक पर आवाजाही रोक दी गई है. इस ट्रैक से वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को पारंपरिक ट्रैक से यात्रा करने की अनुमति दी गई है. वहीं, खराब मौसम की वजह से कटरा-सांझीछत सेक्टर से हेलीकॉप्टर सेवाओं को भी रोका गया है.
Jammu & Kashmir: Traffic on National Highway-1C (Katra-Reasi-Pouni-Shivkhori) suspended, following landslides and shooting stones in the area.
— ANI (@ANI) July 31, 2019
रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल हाइवे-1सी (कटरा-रायसी-पौनी-शिवखोड़ी) पर भूस्खलन और चट्टानों के टूट कर गिरने से ट्रैफिक बंद है. इस कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हाइवे के कर्मचारी इसे साफ करने में लगे हैं लेकिन यह कहना मुश्किल है कि यात्रा कब तक सुचारू हो पाएगी.
Jammu & Kashmir: Vaishno Devi Yatra on the new track has been suspended, following landslides in the area. Yatra has been diverted to the traditional track. Helicopter services on Katra-Sanjichhat sector remains suspended due to bad weather conditions.
— ANI (@ANI) July 31, 2019
दूसरी ओर, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण बुधवार को अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई. अब तक पिछले 30 दिनों में लगभग 3.30 लाख श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा कर ली है. पुलिस ने कहा कि जम्म-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवरोध होने के कारण भगवती नगर यात्री निवास से बुधवार को किसी श्रद्धालु को यात्रा के लिए अनुमति नहीं दी गई.
श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अधिकारियों ने कहा कि एक जुलाई से यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 3,31,770 यात्री पवित्र शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं. मंगलवार को 10,360 यात्रियों ने दर्शन किए.