जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में पाकिस्तान से लगी सीमा (एलओसी) पर सुरक्षा बलों ने रविवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया. वहीं, केरन सेक्टर में सेना ने 1 आतंकवादी को मार गिराया. अखनूर में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. यहां पर पाकिस्तान की ओर से मोर्टार दागे गए हैं.
इससे पहले पाकिस्तानी रेंजर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर मोर्टार दागे और गोलीबारी की जिसमें सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी समेत दो जवान शहीद हो गए.
पाकिस्तानी रेंजर्स ने रविवार को ही अखनूर सेक्टर के परगवाल इलाके और नजदीक के कंचक और खौर सेक्टरों में भारी गोलीबारी की और मोर्टार दागे जिसमें एक पुलिसकर्मी और एक महिला समेत 13 लोग जख्मी भी हुए.
जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने कहा कि अखनूर सेक्टर के परगवाल उपसेक्टर में पाकिस्तान द्वारा वर्ष 2003 के संघर्षविराम उल्लंघन में सहायक सब इंस्पेक्टर एस.एन.यादव और कांस्टेबल वी.के पांडे शहीद हो गए.
बंद हो रक्तपात- महबूबा मुफ्ती
संघर्षविराम के ताजा उल्लंघन पर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों को आपस में एक बार फिर बातचीत कर यह रक्तपात बंद करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन दुर्भाग्यपूर्ण है और यह सैन्य अभियान महानिदेशकों के स्तर पर बातचीत के बाद हुआ है. ऐसा नहीं होना चाहिए था. मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों तरफ के लोग इस गोलीबारी में मारे जा रहे हैं. दोनों देशों के सैन्य अभियान महानिदेशकों को बातचीत कर इस रक्तपात को रोकना चाहिए.
श्रीनगर में सीआरपीएफ वाहनों पर ग्रेनेड से हमला
इससे पहले शनिवार को आतंककवादियों ने श्रीनगर में करीब दो-ढाई घंटे के भीतर सीआरपीएफ वाहनों पर लगातार तीन ग्रेनेड हमले किए. हमले में चार जवान सहित पांच लोग घायल हो गए. हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.
पहला हमला श्रीनगर के फतहकदल और दूसरा बुदशाह इलाके में हुआ था जहां सीआरपीएफ वाहनों को निशाना बनाया गया. तीसरा हमला श्रीनगर के जहांगीर चौक में हुआ. यहां 300 मीटर की दूरी से हमले को अंजाम दिया गया.
मोमिनाबाद-बातामालू में भी हमले की बात कही जा रही थी, लेकिन घटना की जांच के बाद पुलिस ने इससे इनकार कर दिया. यहां गाड़ी के टायर फटने की सूचना थी जिसे शुरुआत में ग्रेनेड हमला मान लिया गया था.
गौरतलब है कि कश्मीर में शांति के लिए एक ओर सुरक्षाबलों ने सीज़फायर का ऐलान किया है तो दूसरी ओर आतंकी लगातार घाटी में हमला कर अशांति फैला रहे हैं.