लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है. एक बार फिर पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया. इस बार पाकिस्तान की ओर से पुंछ जिले में सीजफायर तोड़ा गया.
पाकिस्तान की ओर से मंगलवार सुबह गोलाबारी की गई. जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया. पाकिस्तान ने पुंछ के कस्बा और किरनी सेक्टरों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. इस दौरान पाकिस्तान की ओर से मार्टार भी दागे गए.
Jammu & Kashmir: Pakistan violated ceasefire in Qasba and Kirni sectors of Poonch at about 9:30 am today by initiating unprovoked firing of small arms & shelling with mortars. Indian Army is retaliating.
— ANI (@ANI) October 15, 2019
पिछले काफी वक्त से पाकिस्तान की ओर से सीमापार से गोलीबारी की जा रही है. इससे पहले रविवार को पाकिस्तान की ओर से बारामूला के उरी सेक्टर में लाईन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर फायरिंग की गई. इसमें एक जवान शहीद हो गया था.
बता दें कि इस साल फरवरी के बाद से सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है. वहीं अनुच्छेद 370 हटने के बाद पाकिस्तानी सेना सीजफायर तोड़कर घुसपैठियों को भारतीय सीमा में भेजने की कोशिश कर रही है.