scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीरः गांदरबल के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में भीषण आग, राहत-बचाव कार्य जारी

जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में भीषण आग की घटना घटी है. आग पर अभी काबू नहीं पाया गया है. फिलहाल इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.

Advertisement
X
फाइल फोटो-पीटीआई
फाइल फोटो-पीटीआई

Advertisement

  • आग पर अभी काबू नहीं पाया गया है
  • इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है

जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में भीषण आग की घटना घटी है. पुलिस ट्रेनिंग स्कूल मनीगाम एरिया में है. राहत-बचाव कार्य के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है. आग पर अभी काबू नहीं पाया गया है. फिलहाल आग की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.

वहीं, सोमवार को आग की एक बड़ी घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आई. इंदरगंज इलाके में एक मकान में आग लग गई. इस हादसे में तीन बच्चों और चार महिलाओं की मौत हो गई थी.

सुरक्षाबलों का अभियान जारी

इन दिनों राज्य में पाकिस्तान की नापाक हरकत की वजह से सख्ती बढ़ा दी गई है. मंगलवार से जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है. सुरक्षाबलों ने सोमवार सुबह पुलवामा के कई गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया. 55-राष्ट्रीय राइफल्स, 53 आरआर, 23 पैरा, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी), सीआरपीएफ की 182 और 183 बटालियन की ओर से पांच गावों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Advertisement

घर लौटने के लिए तड़प रहे 80 कश्मीरी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए राम और लक्ष्मण

रिपोर्ट के अनुसार, तलाशी अभियान रहमू, गूसू, मुर्रन, अश्मिंदर समेत कुछ गांवों में चलाया जा रहा है. इस तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने हर घर की तलाशी ली. हालांकि, अभी कंफर्म नहीं है कि सुरक्षाबलों का यह अभियान किसी आतंकवादी इनपुट के आधार पर है या फिर सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा.

Advertisement
Advertisement