जम्मू-कश्मीर में बाढ़ के कहर ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. भारी बारिश की वजह से पिछले चार दिनों से प्रभावित माता वैष्णो देवी यात्रा को फिर से शुरू कर दिया गया है.
कटरा से मुख्य मंदिर तक जाने वाली 13 किलोमीटर के ट्रैक को ठीक कर लिया गया है. लेकिन यात्रा को फिलहाल सिर्फ पुराने रास्ते से शुरू किया गया है. माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ डॉ मनदीप भंडारी ने कहा कि माता मंदिर तक पानी और बिजली की सप्लाई आंशिक रूप से शुरू कर दी गई है.
भंडारी ने कहा कि अभी यात्रा सिर्फ पुराने रास्ते से ही चालू रहेगी क्योंकि नए ट्रैक पर अभी भी कई जगह लैंडस्लाइड की वजह से रास्ता जाम है. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में बाढ़ की वजह से बीते 4 दिनों से वैष्णो देवी यात्रा रुकी रही.