scorecardresearch
 

महबूबा मुफ्ती से मिलना चाहती है बेटी इल्तिजा, SC में याचिका दाखिल

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती नजरबंद हैं. महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.

Advertisement
X
इल्तिजा मुफ्ती ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका (फोटो-दिव्यन राजकुमार)
इल्तिजा मुफ्ती ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका (फोटो-दिव्यन राजकुमार)

Advertisement

  • इल्तिजा ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका
  • सुप्रीम कोर्ट से अपील मां से मिलने दिया जाए
  • एक महीने से महबूबा मुफ्ती हैं नजरबंद
  • गुरुवार को होगी याचिका पर सुनवाई

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को नजरबंद किया गया है. अब जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में मांग की गई है कि उन्हें उनकी मां महबूबा मुफ्ती से मिलने दिया जाए.

याचिका में महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने कहा है कि महबूबा मुफ्ती पिछले एक महीने से नजरबन्द है और अपनी मां के स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित है. पिछले एक महीने से वो अपनी मां से नहीं मिल सकी हैं. वहीं अब सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को उनकी याचिका पर सुनवाई करेगा.

Advertisement

इससे पहले भी इल्तिजा मुफ्ती अपनी मां महबूबा मुफ्ती से मिलने की गुहार लगा चुकी हैं. उन्होंने नजरबंदी के बाद से ही कई बार बयान दिया कि मेहबूबा मुफ्ती से उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती श्रीनगर में राजभवन के पास सरकारी गेस्ट हाउस में नजरबंद हैं. हाल ही में उन्होंने आरोप लगाया था कि बार-बार लेटर लिखने के बावजूद उन्हें अपनी मां से मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है. उन्होंने दावा किया कि सरकार ने बेटी को मां से दूर कर दिया.

इल्तिजा ने कहा था कि हमें मां के बारे में कुछ पता नहीं चल रहा. हम चाहते हैं कि मुलाकात हो. मैं भारतीय नागरिक हूं. मेरी मां आतंकी नहीं हैं.

कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही घाटी में महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला, शाह फैसल, गिलानी समेत कई नेताओं को नजरबंद किया गया है. विपक्ष केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ लगातार मुखर रहा है और कश्मीर के नेताओं की रिहाई की मांग कर रहा है.

Advertisement
Advertisement