जम्मू कश्मीर के शोपियां में सोमवार की शाम आतंकवादियों ने जिस PDP कार्यकर्ता और पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी थी, उनके घर को गांववालों ने मंगलवार को आग लगा दी. आरोप है कि ऐसा आतंकवादियों के कहने पर किया गया.
जम्मू और कश्मीर डीजीपी एसपी वैद्य ने बताया, 'घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और सुरक्षा बल पूर्व सरपंच के घर पहुंचे और लोगों को बाहर निकाला गया.'
सीएम महबूबा मुफ्ती ने पूर्व सरपंच की हत्या और उनके घर को जलाने की घटना की निंदा की है. महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'ऐसे डरपोक कदम को सही नहीं ठहराया जा सकता है और न ही इससे कोई राजनीतिक लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है.'
पुलिस ने बताया कि शेख के घर पर शोक जताने के लिए लोगों के पहुंचने के साथ ही एक भीड़ ने घर पर हमला कर दिया. भीड़ में मुख्य रूप से राष्ट्रविरोधी तत्वों और आतंकी समूह हिज्बुल मुजाहिदीन के सदस्य शामिल थे.
पुलिस ने तत्काल सक्रिय होते हुए परिवारवालों को बचाया जिसमें शेख की मां राफिका, पत्नी नुसरत बेगम, भाई फारूक अहमद शेख और उनकी दो बेटियां और दो बेटे शामिल थे.
पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने इसे अमानवीय बताते हुए कहा, ‘‘परिवार अपने प्रियजन की मौत के सदमे से उबर भी नहीं पाया था कि 24 घंटे से भी कम समय में उसे आतंकियों के उकसावे में आकर अंजाम दिए गए इस निष्ठुर कृत्य का सामना करना पड़ा.’’ उन्होंने कहा कि दंगाइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इससे पहले सोमवार को एक पुलिस अधिकारी ने आजतक को बताया था कि शोपियां के इमाम साहब इलाके में तीन संदिग्ध हथियारबंद आतंकवादियों ने 50 वर्षीय पूर्व सरपंच मोहम्मद रमजान शेख की हुओमहुना में स्थित उनके घर के नजदीक देर शाम करीब 8.05 बजे गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस अधिकारी के अनुसार संदिग्ध आतंकवादी रमजान को उसके घर से खींचकर बाहर लाए और बिल्कुल नजदीक से उन्हें गोली मार दी. रमजान शेख PDP के हल्का के अध्यक्ष थे. उन्हें घायल अवस्था में नजदीकी जैनपुरा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
इस बीच रमजान शेख के घरवाले भी निकल आए और आतंकवादियों से भीड़ गए. हाथापाई के दौरान एक आतंकवादी की गोली चल पड़ी और शौकत फलाही नाम का आतंकवादी अपने ही राइफल की गोली से मारा गया. मंगलवार को उसे ट्रांज इलाके के पैतृक कब्रिस्तान में दफनाया गया. इसके बाद आर्मी, पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और CRPF ने इलाके की घेरेबंदी कर ली थी और आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी है.