जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले और हाल ही में जवाहर सुरंग के पास कार विस्फोट को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. प्रशासन ने बारामूला से उधमपुर तक के राष्ट्रीय राजमार्ग पर 31 मई तक हर हफ्ते रविवार और बुधवार को नागरिक यातायात को बंद करने का ऐलान किया है.
सरकारी अधिसूचना में बुधवार को कहा गया है कि बारामूला से उधमपुर तक के राष्ट्रीय राजमार्ग पर 31 मई तक हर हफ्ते रविवार और बुधवार को नागरिक यातायात को बंद कर दिया जाएगा.
एक अधिकारी ने कहा कि यह उपाय अभी जारी मतदान प्रक्रिया के दौरान फिदायीन आतंकी हमलों की आशंका को खत्म करने के लिए सुरक्षा बलों के काफिलों की निर्बाध आवाजाही में मदद करने के लिए अपनाया गया है.
अधिसूचना में कहा गया है कि श्रीनगर, काजीगुंड, जवाहर-सुरंग, बनिहाल और रामबन से होकर गुजरने वाले बारामूला-उधमपुर राजमार्ग पर नागरिक यातायात पर लगा प्रतिबंध प्रभावी होगा. यह प्रतिबंध दो दिन सुबह 4 बजे से शाम 5 बजे तक लागू रहेगा.
बता दें कि सुरक्षा बल पहले से ही जब बड़े या छोटे राजमार्ग पर काफिला चलता है तो ट्रैफिक की आवाजाही रोक रहे हैं. हालांकि सरकार ने यह साफ नहीं किया है कि क्या स्कूल बस, कॉलेज के छात्र और एंबुलेंस यातायात भी इस दायरे में आएंगे.
गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. इस आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था. पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में कार्रवाई करते हुए आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बमबारी की.
बीजेपी और सरकार के कुछ मंत्रियों की ओर से दावा किया गया कि इस कार्रवाई में 300 आतंकी मारे गए. बता दें कि पुलवामा हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नागरिक वाहनों की आवाजाही रोकने का ऐलान किया था.
उन्होंने कहा था कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों के काफिले के गुजरने के वक्त नागरिक वाहनों की आवाजाही रोकने का निर्णय लिया गया है.
उन्होंने कहा था कि कश्मीर में जब भी जवानों का काफिला जिस किसी भी रास्ते से गुजरेगा, वहां पर स्थानीय लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी जाएगी. इससे स्थानीय लोगों को थोड़ी मुसीबत झेलनी पड़ सकती है, जिसके लिए मैं माफी चाहता हूं.