scorecardresearch
 

ले. जनरल रणबीर सिंह ने किया चीन से लगी सीमा का दौरा, जवानों से कहा- मुस्तैद रहो

भारतीय सेना जम्मू और कश्मीर के साथ लद्दाख में भी सरहद पर कड़ी चौकसी बरत रही है. सेना की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ़ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने सोमवार को पूर्वी लद्दाख में अग्रिम चौकियों का दौरा किया.

Advertisement
X
लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने सोमवार को पूर्वी लद्दाख में अग्रिम चौकियों का दौरा किया
लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने सोमवार को पूर्वी लद्दाख में अग्रिम चौकियों का दौरा किया

Advertisement

  • लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने पूर्वी लद्दाख में चौकियों का दौरा किया
  • चीन से लगती LAC पर ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की

भारतीय सेना जम्मू और कश्मीर के साथ लद्दाख में भी सरहद पर कड़ी चौकसी बरत रही है. सेना की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ़ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने सोमवार को पूर्वी लद्दाख में अग्रिम चौकियों का दौरा किया.

लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने चीन से लगती लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की. उनके साथ फायर एंड फरी कोर, लद्दाख के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी भी मौजूद थे.  

जवानों को सतर्क रहने को कहा

लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने अग्रिम चौकियों पर तैनात सैनिकों से बात की और उनकी मुस्तैदी देख पीठ ठोंकी. उन्होंने कहा कि दुर्गम स्थितियों में दिन-रात सेना के सभी रैंक्स की ओर से दिखाई जाने वाली प्रतिबद्धता की तारीफ की. लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने जवानों को हर दम सतर्क रहने के लिए कहा.

Advertisement

कई बार हो चुकी है घुसपैठ की कोशिश

बता दें कि चीनी सेना की ओर से बिना चिह्नित इस क्षेत्र में कई बार घुसपैठ की कोशिश की जा चुकी है. भारतीय सेना ने मौके पर चीनी अधिकारियों के साथ बैठक कर मुद्दे को सुलझाया गया जिससे टकराव की नौबत ना आए.

Advertisement
Advertisement