scorecardresearch
 

श्रीनगर का माहौल बिगाड़ने के आरोप में हयात अहमद भट गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के डाउन टाउन एरिया से हयात अहमद भट को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, श्रीनगर में सुरक्षा-व्यवस्था के खिलवाड़ की घटनाओं में हयात अहमद भट ही साजिशकर्ता है.

Advertisement
X
हयात अहमद भट ने श्रीनगर में बिगाड़ी थी कानून व्यवस्था (तस्वीर-ANI)
हयात अहमद भट ने श्रीनगर में बिगाड़ी थी कानून व्यवस्था (तस्वीर-ANI)

Advertisement

  • सुरक्षा व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में हयात भट गिरफ्तार
  • कश्मीर घाटी का माहौल बिगाड़ने का है आरोप
  • पुलिस अन्य आरोपियों की भी कर रही है तलाश
  • भीड़ को उकसाने के 16 मामले भट के खिलाफ दर्ज

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के डाउन टाउन एरिया से हयात अहमद भट को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, श्रीनगर में सुरक्षा-व्यवस्था के खिलवाड़ की घटनाओं में हयात अहमद भट ही साजिशकर्ता है.

हयात भट की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को पत्थरबाजी के लिए भीड़ को उसकाने वाले अन्य लोगों की भी तालश है. पुलिस ने उन लोगों की तलाश तेज कर दी है, जो घाटी का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

भट हयात डार के नाम से भी घाटी में जाना जाता है. जेनब साहिब सोउरा में स्थानीय युवाओं को जुटाने का भी भट पर आरोप है . इससे पहले घाटी में प्रतिबंधित मुस्लिम लीग के साथ काम करने आरोप में भट के खिलाफ पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत कुल 16 एफआईआर दर्ज हैं.

Advertisement

भट लगातार लोगों को उकसाने और भीड़ को बरगलाने के आरोपों का सामना कर रहा है . स्थानीय लोगों को भड़काने और पत्थरबाजी कराने में भी भट का नाम शामिल है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजी दिलबाग सिंह ने कहा है कि भट को बुधवार रात हुई छापेमारी में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
Advertisement