पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया. कश्मीर के पुंछ जिले में कस्बा केरनी और बालाकोटे सेक्टर में पाकिस्तान ने मंगलवार तड़के मोर्टार दागे. पाकिस्तान की इस गोलाबारी में जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. पाकिस्तान की इस हरकत का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. इस साल पाकिस्तान ने 300 से अधिक बार सीजफायर का उल्लंघन किया है.
इससे पहले 2 अक्टूबर को पुंछ सेक्टर में एलओसी के पास पाकिस्तान ने सीज फायर तोड़ा था. पाकिस्तान की ओर से कस्बा केरनी सेक्टर में लगातार फायरिंग की गई थी. पाकिस्तान ने इन इलाकों में मोर्टार शेलिंग भी की थी.
इससे पहले पाकिस्तान ने बुधवार को सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया था. सीमा पार से पाकिस्तान ने दोपहर सवा 3 बजे जम्मू-कश्मीर में राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में गोलीबारी की थी.
पाकिस्तान भारतीय सीमा से सटे इलाकों में दहशत का माहौल बना रहा है. पाकिस्तान की ओर से सीमावर्ती इलाकों के भारतीय गावों को निशाना बनाकर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है.
हर दिन पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के किसी ने किसी इलाके में गोलीबारी की जा रही है. केंद्र सरकार ने जब से जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाया है साथ ही अनुच्छेद 370 को खत्म किया है, तभी से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान लगातार सीमा पर शांति भंग कर रहा है.