जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले के बारपोरा गांव में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. घटना में एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई है. भारी पत्थरबाजी का लाभ उठाकर आतंकी वहां से भागने में कामयाब हो गए.
बता दें कि हाल ही में दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर सद्दाम पैडर और आतंक की राह अपनाने वाले कश्मीर यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर मोहम्मद रफी भट समेत पांच आतंकियों को मार गिराया था. इस मुठभेड़ में पांच आम नागरिक भी मारे गए थे साथ ही तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए थे.
#JammuAndKashmir: Encounter underway between terrorists & army in Pulwama district. More details awaited. pic.twitter.com/TF9cbCAu0o
— ANI (@ANI) May 11, 2018
#UPDATE: One CRPF personnel injured during an encounter between terrorists & army in Pulwama district. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) May 12, 2018
इस साल अब तक 67 आतंकियों का सफाया
ऑपरेशन ऑलआउट' के जरिए कश्मीर घाटी को आतंकवाद मुक्त करने के मिशन पर निकली भारतीय सेना इस साल अब तक 67 आतंकवादियों का सफाया कर चुकी है. वहीं पिछले साल सेना ने 208 आतंकवादियों को ठिकाने लगाया था.