जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पीसी करते हुए कहा कि आतंकी हमले का मकसद देश को विभाजित करना है. यह हिंदुस्तान की आत्मा पर हमला है. दुख की इस घड़ी में पूरा का पूरा विपक्ष देश और सरकार के साथ खड़ा है. वहीं राहुल के साथ पीसी कर रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में हम देश के साथ खड़े हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि आतंकवाद देश को बांटने और तोड़ने की कोशिश करता है. कोई भी शक्ति इस देश को तोड़ नहीं सकती, बांट नहीं सकती. पूरा का पूरा विपक्ष देश और सरकार के साथ खड़ा है. उन्होंने आगे कहा, 'हमारे दिल में चोट पहुंची है. मैं सुरक्षा बलों के परिवारों से कहना चाहता हूं कि हम उनके साथ खड़े हैं और हमारी पूरी शक्ति उनके साथ है.'
Congress President Rahul Gandhi: This is a terrible tragedy. This type of violence done against our soldiers is absolutely disgusting. We are all standing together with our jawans. No force can divide or break this country. #PulwamaAttack pic.twitter.com/p3up6d9AnQ
— ANI (@ANI) February 15, 2019
उन्होंने कहा कि यह बहुत भयावह त्रासदी है. आतंकवाद का एक ही मकसद होता है कि देश को बांटा जाए. हमारे सुरक्षा बलों के खिलाफ इस प्रकार की हिंसा बेहद घृणित है. यह हिंदुस्तान की आत्मा पर हमला. हम सेना के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं. राहुल ने कहा कि जिन लोगों ने ये किया है उनको यह नहीं लगना चाहिए कि वो इस देश को थोड़ी सी भी चोट पहुंचा सकते हैं. उनको मालूम होना चाहिए कि ये देश इन चीजों को भूलता नहीं है.
Congress President Rahul Gandhi: This is a time of mourning, sadness, & respect. We are fully supporting the govt of India and our security forces. We are not going to get into any other conversation apart from this. #PulwamaAttack pic.twitter.com/Dkfn5yh3KH
— ANI (@ANI) February 15, 2019
आज का दिन बेहद दुखदः मनमोहन सिंह
राहुल के साथ पीसी कर रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी इस कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमारे जवानों और उनके परिवारों के साथ पूरी तरह से खड़ी है. हम राष्ट्र को एकजुट रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. आज का दिन बेहद दुखद है. हमारे देश ने सुरक्षा बलों के 40 जवानों को खोया है. हमारी सबसे पहली ड्यूटी यह है कि हम शोकसंतप्त परिवार के साथ खड़े रहें.
Former Prime Minister Manmohan Singh: Today is the day of mourning. Our country has lost close to 40 armed forces jawans and our foremost duty is to convey to their families that we are with them. We shall never compromise with the terrorist forces. #PulwamaAttack pic.twitter.com/vPnKXNTIFl
— ANI (@ANI) February 15, 2019
पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में 37 जवान शहीद हो गए, जबकि कई जवान घायल हो गए. इस हमले के बाद देश में जहां रोष व्याप्त हो गया है तो वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस हमले की कड़ी निंदा की गई और अमेरिका ने पाकिस्तान से अपनी धरती पर आतंक विरोधी गतिविधियों पर लगाम लगाने की अपील दी.