scorecardresearch
 

कश्मीर मसले पर BJP हमलावर, नकवी बोले- राहुल की नादानी बनी कांग्रेस की परेशानी

बुधवार सुबह कांग्रेस की तरफ से सफाई दी गई है कि जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में जो शिकायत की है, उसमें राहुल गांधी के बयान का गलत इस्तेमाल किया है. इसी पर भाजपा हमला कर रही है.

Advertisement
X
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर विवाद (फाइल फोटो)
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर विवाद (फाइल फोटो)

Advertisement

  • जम्मू-कश्मीर को लेकर फिर सियासत तेज
  • पाकिस्तान ने राहुल गांधी के बयान को बनाया हथियार
  • राहुल पर भारतीय जनता पार्टी ने भी साधा निशाना

जम्मू-कश्मीर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को पाकिस्तान ने अपना हथियार बना लिया है. पाकिस्तान राहुल गांधी के बयान का इस्तेमाल संयुक्त राष्ट्र में जम्मू-कश्मीर के हालात बताने के लिए कर रहा है. अब कांग्रेस ने इसपर सफाई दी है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि राहुल गांधी की नादानी, कांग्रेस की परेशानी बन गई है.

दरअसल, बुधवार सुबह कांग्रेस की तरफ से सफाई दी गई है कि जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में जो शिकायत की है, उसमें राहुल गांधी के बयान का गलत इस्तेमाल किया है. इसी पर भाजपा हमला कर रही है.

Advertisement

राहुल गांधी के द्वारा सफाई देने पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राहुल की नादानी कांग्रेस की परेशानी बन गई है. कांग्रेस के नेतृत्व को अब महसूस हुआ है कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर को लेकर बड़ी गलती कर दी है.

ना सिर्फ मुख्तार अब्बास नकवी बल्कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी राहुल गांधी पर हमला बोला. गिरिराज ने ट्वीट कर लिखा कि हर जगह मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान का आखिरी सहारा राहुल गांधी और कांग्रेस ही बची है. इसके अलावा गिरिराज ने लिखा कि कांग्रेस और राहुल गांधी ने भारत को बहुत जख्म दिए हैं.

राहुल गांधी के कश्मीर को भारत का आंतरिक मामला बताने वाले ट्वीट पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने कहा भगवान राहुल गांधी को राष्ट्र के लिए सद्बुद्धि दें. राहुल गांधी सब कुछ लुटा कर होश में आए तो क्या होश में आए.

वोट की राजनीति ने देश को पहुंचाया चोट

गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के बयान को लेकर पाकिस्तान यूएन में चला गया. जम्मू-कश्मीर पर राहुल गांधी की भाषा पाकिस्तान की भाषा लग रही थी, जब उन्हें लगा कि उनकी जमीन खिसक रही है तब यह बयान आया. राहुल पर एक कहावत फिट बैठती है कि सौ जूता भी खाएंगे और सौ प्याज भी खाएंगे. कांग्रेस का इस मसले पर पूरे देश में विरोध हो रहा है. कांग्रेस ने 70 साल तक वोट की राजनीति के कारण देश को चोट पहुंचाया है.

Advertisement

वामपंथी नेता सीताराम केसरी के कश्मीर जाने की अनुमति मिलने पर गिरिराज ने कहा कि सीताराम यचुरी और राहुल गांधी भी कश्मीर भी जाएंगे, लेकिन उन्होंने घाटी में पिछले 70 सालों में जो गहरे घाव दिए हैं उनको कुरेदने का काम न करें. इनकी मंशा अलगाववादियों को मदद पहुंचाने की रही है.

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान को भी सद्बुद्धी आए. उसे लड़ना है तो गरीबी से लड़े, बेरोजगारी से लड़े. चीन को गधे बेचकर कब तक देश को चलाते रहेंगे. मैं तो इतना ही कहूंगा कि पाकिस्तान और उनके प्रधानमंत्री नहीं सुधरे तो उनका पिंड दान भी मोदी सरकार ही करेगी.

गौरतलब है कि बुधवार सुबह ही राहुल गांधी ने ट्वीट कर जम्मू-कश्मीर के मसले पर बयान दिया था. राहुल ने लिखा था कि उनके केंद्र सरकार के साथ कई तरह के मतभेद हो सकते हैं, लेकिन एक बात जो बिल्कुल तय है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इसपर लिया गया फैसला आंतरिक है. ऐसे में पाकिस्तान या किसी अन्य देश को इसमें दखल देने की जरूरत नहीं है. राहुल गांधी ने ये भी लिखा कि जम्मू-कश्मीर में जो भी हिंसा हो रही है वह पाकिस्तान समर्थक लोगों के द्वारा की जा रही है.

Advertisement
Advertisement