जम्मू कश्मीर के रियासी में आज फिर से सेना के भर्ती कैंप में हजारों नौजवानों की भीड़ उमड़ी है. एक हफ्ते तक चलने वाले इस कैंप में पहले दिन 29 हजार आवेदन आए थे. आज फिर नौजवान सेना की वर्दी पहनकर वतन की सेवा करने की चाहत के साथ भर्ती कैंप पहुंचे.
इससे पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया. इस भर्ती रैली में हिस्सा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से हजारों युवा पहुंचे हैं. युवाओं का कहना है कि हम अनुच्छेद 370 हटने से खुश हैं और राष्ट्र की सेवा करना चाहते हैं. एक हफ्ते तक चलने वाले इस भर्ती रैली में 29 हजार युवाओं ने आवेदन भरा है.
बहरहाल, अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में धीरे-धीरे पाबंदियां कम हो रही हैं. कश्मीर में 92 पुलिस थाने ऐसे हैं, जहां दिन के वक्त कोई पाबंदी नहीं है. जबकि जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के 93 प्रतिशत हिस्से में कोई भी प्रतिबंधात्मक आदेश लागू नहीं है.
अनुच्छेद 370 की विदाई के एक महीने पूरे होते ही सरकार ने बड़ी राहत दी. घाटी के सभी इलाकों में बुधवार रात से टेलीफोन सेवा बहाल हो गई. श्रीनगर के डीएम का कहना है कि हम धीरे-धीरे मोबाइल सेवा भी बहाल करेंगे. कुपवाड़ा में मोबाइल और टेलिफोन सेवा बहाल है.