scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी- एक हफ्ते के अंदर 15 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने बीते एक हफ्ते में 15 आंतकियों को मार गिराया है और भारी मात्रा में हथियार-विस्फोटक बरामद किया है. मारे गए आतंकियों में अधिकतर आतंकियों का संबंध आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से था.

Advertisement
X
सुरक्षाबलों के जवान (फाइल फोटो-PTI)
सुरक्षाबलों के जवान (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • आज मारे गए चार आतंकी
  • कल मारे गए थे 5 आतंकी

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों का सफाया करने की ठान रखी है. सुरक्षाबलों की ओर से घाटी में आतंकियों के सफाए का अभियान जारी है. बीते एक हफ्ते में 15 आंतकियों को मार गिराया है और भारी मात्रा में हथियार-विस्फोटक बरामद किया है. मारे गए आतंकियों में अधिकतर आतंकियों का संबंध आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से था.

2 जून को सुरक्षाबलों ने त्राल में दो आतंकियों को मार गिराया था. इसके अगले ही दिन यानी 3 जून को पुलवामा के कंगन में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था. मारे गए आतंकियों में जैश का कमांडर अब्दुल रहमान भी था. उसके अलावा इदरीस और लंबू नाम के आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था.

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लगातार दूसरे दिन मुठभेड़, चार आतंकी ढेर

Advertisement

बताया जा रहा था कि अब्दुल रहमान आईईडी एक्सपर्ट था. पिछले दिनों पुलवामा के अयानगुंड में कार में मिले आईईडी विस्फोटक को अब्दुल रहमान ने ही तैयार किया था. पुलवामा में पिछले साल सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले के वक्त भी वह सक्रिय था. वह मूल रूप से पाकिस्तान के मुल्तान का रहने वाला था.

J-K: राजौरी के कालाकोट में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक दहशतगर्द ढेर

इस एनकाउंटर के अगले दिन सुरक्षाबलों ने राजौरी में एक आतंकी को मार गिराया. सुरक्षाबलों के एनकाउंटर का सिलसिला 7 जून को भी जारी रहा. शोपियां में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. हिज्बुल के पांच आतंकियों को मार गिराया गया. इन आतंकियों में हिज्बुल का टॉप कमांडर फारूक अहमद भट उर्फ नाली भी शामिल था.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि डीएसपी देवेंद्र सिंह के साथ आतंकी नवीद बावू की गिरफ्तारी के फारूक अहमद भट कुलगाम और पुलवामा में हिज्बुल मुजाहिदीन का कमांडर बना था. फारूक अहमद भट A++ कटेगरी का आतंकवादी था. उसकी सुरक्षा बलों को काफी समय से तलाश थी.

पुलवामा में जैश सरगना मसूद अजहर का रिश्तेदार और IED एक्सपर्ट फौजी भाई ढेर

फारूक अहमद के मारे जाने के दूसरे दिन यानी 8 जून को सुरक्षाबलों ने शोपियां में हिज्बुल के आतंकियों को घेर लिया. एनकाउंटर के दौरान चार आतंकी मारे गए हैं. अभी आतंकियों की पहचान नहीं हुई है. खैर, पिछले एक हफ्ते में सुरक्षाबलों ने 15 आतंकियों को ढेर किया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement