जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी हमले में शुक्रवार को दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए. आतंकवादियों ने कुलगाम के मेन मार्केट में हमला किया. इससे पहे सुबह सोपोर में सुबह भी आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई. बताया जा रहा है कि इसी समय कश्मीर के बांदीपुरा इलाके में भी एनकाउंटर चला. बांदीपुरा मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है. वहीं दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को गुरुवार रात बांदीपुरा इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. बताया जा रहा है कि आतंकी रिहायशी इलाके में जा छुपे थे.
Two policemen killed and one injured in a terrorist attack on police party in Kulgam district (J&K) (visuals deferred) pic.twitter.com/9tmqL34PI4
— ANI (@ANI_news) November 25, 2016
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके का घेराव कर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों ने इस मुठभेड़ में आतंकियों का सामना किया.