जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के दो आंतकी मार गिराए गए.
सुरक्षा बलों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मारे गए इन आतंकियों में एक की पहचान हिज्बुल के जिला कमांडर परवेज अहमद, जबकि दूसरे आतंकी का कोड नाम उमर गाज़ी हैं.
सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों को जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) से इन आतंकियों की सूचना मिली थी. इस खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया. खुद को घिरा हुआ आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सेना की जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकी ढेर हो गए.
सुरक्षा बलों ने इन आतंकियों के पास के एक क्लाशनिकोव राइफल और एक पिस्तौल बरामद की है.