scorecardresearch
 

J-K: दो हफ्ते में मारे गए 22 आतंकी, डीजीपी बोले- पाकिस्तान कर रहा साजिश

जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि हमने आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़ा अभियान शुरू किया था. दो दिनों में हिज्बुल के 9 आतंकी मारे गए हैं. इससे दक्षिण कश्मीर में लोग राहत की सांस लेंगे.

Advertisement
X
डीजीपी दिलबाग सिंह (फाइल फोटो-PTI)
डीजीपी दिलबाग सिंह (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • शोपियां में आज मुठभेड़, चार आतंकी ढेर
  • 24 घंटे में सुरक्षाबलों ने 9 आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सोमवार को चार आतंकी मारे गए. सुरक्षा बलों ने बीते 24 घंटे में 9 आतंकियों को मार गिराया. जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि हमने आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़ा अभियान शुरू किया था. दो दिनों में हिज्बुल के 9 आतंकी मारे गए हैं. इससे दक्षिण कश्मीर में लोग राहत की सांस लेंगे.

डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि हाल के दिनों में 6 शीर्ष कमांडरों सहित 22 आतंकवादी मारे गए हैं. हाल ही में नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को भी नाकाम कर दिया गया था. पुलवामा में एक आतंकी साजिश को भी सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया. आतंकवादी आईईडी आतंकी हमलों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लगातार दूसरे दिन मुठभेड़, चार आतंकी ढेर

डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि सर्दियों में भी पीओके में आतंकी लॉन्च पैड सक्रिय रहे. पाकिस्तान, अल बद्र आतंकी समूह को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहा. पाकिस्तानी सेना इन आतंकी संगठनों का समर्थन कर रही है. उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादियों की संख्या घट रही है.

J-K: राजौरी के कालाकोट में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक दहशतगर्द ढेर

डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोरोना से लड़ने पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंक को प्रायोजित कर रहा है. ऐसी खबरें हैं कि कई आतंकवादी कोरोनावायरस से संक्रमित हैं. ऐसी रिपोर्टें हैं कि वे लोगों में संक्रमण पहुंचा सकते हैं. हम नजर रखे हुए हैं. अभी तक ऐसी कोई घटना हमारे संज्ञान में नहीं आई है.

पुलवामा में जैश सरगना मसूद अजहर का रिश्तेदार और IED एक्सपर्ट फौजी भाई ढेर

आज शोपिया में जवानों ने 4 आतंकी को मार गिराया. वहीं कल भी इसी इलाके में 5 आतंकियों को ढेर किया गया था. 4 जून को राजौरी में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. 3 जून को पुलवामा में जैश के आईईडी एक्सपर्ट समेत 3 आतंकी मार गिराए गए. वहीं त्राल में 2 जून को 2 आतंकी ढेर किए गए, जबकि 1 जून को नौशेरा में 3 आतंकियों का खात्मा हुआ.

Advertisement

Advertisement
Advertisement