scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, हिज्बुल के तीन आतंकी ढेर

आतंकवादी जिस घर में छिपे थे सुरक्षाबल जब उसके नजदीक आए तो आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी में तीन आतंकी मारे गए. सुरक्षा बलों की ओर से तलाशी अभियान जारी है.

Advertisement
X
घाटी में ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बल (फाइल)
घाटी में ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बल (फाइल)

Advertisement

जम्मू और कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने सोमवार को हिज्बुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के गतिपोरा गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद इलाके को चारों ओर से घेर लिया था.

आतंकवादी जिस घर में छिपे थे सुरक्षाबल जब उसके नजदीक आए तो आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी . पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी में तीन आतंकी मारे गए. सुरक्षा बलों की ओर से तलाशी अभियान जारी है.

मारे गए तीनों आतंकी स्थानीय थे और उनकी पहचान जाहिद, आसिफ और इरफान के रूप में हुई है.

बता दें कि शोपियां के केल्लर इलाके में मुठभेड़ की शुरुआत हुई, जब सुरक्षा बलों को 2 से तीन आतंकियों के छिपे होने सूचना मिली. आर्मी, पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान शुरू किया. इसके जवाब में आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement