जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ खत्म हो गई है. सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर करने के बाद उसकी लाश को बरामद कर लिया है. इसके साथ इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. यह मुठभेड़ मंगलवार को देर शाम से शुरू हुई थी. पूरी रात रुक-रुक दोनों तरफ से फायरिंग चल रही थी. आतंकी के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
इससे पहले मंगलवार को शोपियां में भी मुठभेड़ हुई थी जिसमें दो आतंकी मारे गए थे. शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को अंसार गजावतुल हिंद (एजीएच) संगठन से जुड़े दो स्थानीय आतंकवादी मारे गए. पुलिस सूत्रों ने कहा कि शोपियां जिले के जैनपोरा क्षेत्र के अवनीरा गांव में मुठभेड़ स्थल से दो आतंकवादियों के शव उनके हथियारों के साथ बरामद किए गए.
पुलिस सूत्रों ने कहा, "मारे गए आतंकवादियों की पहचान शोपियां के शकीर अहमद और कुलगाम जिले के सयार भट के रूप में की गई है, दोनों ही एजीएच संगठन से जुड़े थे." इस साल 24 मई को पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों की ओर से एजीएच संगठन के प्रमुख जाकिर मूसा को मार गिराया गया था.
सूत्रों ने कहा कि दोनों तरफ से गोलीबारी अब बंद हो गई है लेकिन मुठभेड़ स्थल पर तलाशी अभी भी जारी है. सूत्रों ने कहा कि शोपियां जिले के अवनीरा गांव में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार शाम को सुरक्षाबलों ने घेराव कर तलाशी करना शुरू कर दिया.
पुलिस सूत्रों ने कहा, "जब सुबह चुनौती दी गई, तो छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए." एहतियात के तौर पर कुलगाम और शोपियां जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं.