जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकवादियों ने हमला किया है. सेना ने इलाके को घेर लिया है. इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है.
#JammuAndKashmir : Terrorists fired upon army patrol party in jungles in Bandipora's Panhar. The area has been cordoned off. Search operation underway, more details awaited. pic.twitter.com/MTRjn3D52L
— ANI (@ANI) June 9, 2018
बता दें कि आतंकियों ने हाल ही में बांदीपोरा में ही सेना के कैंप पर हमला किया था. यहां आतंकियों ने सेना के कैंप गेट पर ग्रेनेड फेंका. हमले में सेना के दो जवान घायल हो गए थे.
पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने बांदीपोरा जिले में रायनार के जंगल में 14 राष्ट्रीय राइफल के पेट्रोलिंग पार्टी पर गोलियां चलाई. पुलिस ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.