जम्मू-पठानकोट हाईवे के पास दयालचक के बाद अब आतंकवादियों ने शुक्रवार की सुबह कठुआ के सेना कैंप पर हमला बोल दिया. हमले में तीन आतंकी शामिल थे जिनमें से दो को सेना ने मार गिराया. दोनों तरफ से फायरिंग रुक चुकी है. सेना का ऑपरेशन जारी है. पूरे इलाके में तीसरे आतंकवादी के लिए छानबीन चल रही है और संदिग्ध जगहों पर सेना फायरिंग भी कर रही है.
पुलिस ने बताया, ‘दो आतंकवादियों के मृत शरीर को बरामद कर लिया गया है. एक आतंकवादी और बोलेरो के ड्राइवर का अभी पता नहीं चला है.’
इस बीच गोलीबारी में सुबह घायल हुआ सेना का जवान शहीद हो गया है उसे आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं दूसरे घायल जवान को सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शुक्रवार की सुबह तीन आतंकवादियों ने कठुआ के जंगलोट इलाके में सेना के आर्टिलरी रेजिमेंट के कैंप पर हमला किया. आतंकवादियों ने जम्मू-पठानकोट हाईवे के पास दयालचक से एक सफेद बोलेरो गाड़ी को लूटकर ले गए. बोलेरो लूटने के दौरान उन्होंने उसमें सवार चार लोगों को गोली मारी और ड्राइवर को अपने साथ लेकर जंगल की ओर चले गए.
घटना दयालचक के पास सुबह 5:10 से 5:15 बजे के बीच की है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, आतंकवादी सेना की वर्दी में थे. घटना के तुरंत बाद पूरे इलाके को सील करके आतंकियों की तलाश में कमांडो तैनात कर दिए गए.
पुलिस ने बताया, ‘आतंकियों ने जिस बोलेरो पर हमला किया उसमें राधा स्वामी के श्रद्धालु बैठे थे. हमलावरों ने इशारा कर गाड़ी को रोका. बंदूक की नोक पर उसमें बैठे चारों यात्रियों को उतार दिया और गाड़ी को जंगल की ओर ले गए. गाड़ी लेकर जाने से पहले उन्होंने तीन लोगों को घायल कर दिया. तीनों घायलों को जम्मू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.’
पुलिस ने बताया, ‘कठुआ के दयाल चाक पर आतंकियों ने हमला कर एक व्यक्ति को मार डाला और तीन लोगों को घायल किया है. आतंकवादी सफेद महिंद्रा बोलेरो JK21A-7670 लेकर फरार हो गए. सभी आतंकवादी सेना की वर्दी में थे. बोलेरो राधास्वामी आश्रम का था. उन्होंने बोलेरो को ड्राइवर तरसेम सिंह के साथ अगवा किया. मृतक की पहचान सेवादार अजित राम के रूप में की गई है. सभी घायलों को गोली लगी है. उन्हें जम्मू मेडिकल हॉस्पिटल ले जाया गया है.’
इस बीच वहां एहतियातन सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है.
जम्मू में आतंकी एक से ज्यादा बार इसी तर्ज पर हमले कर चुके हैं, जब वे किसी गाड़ी पर कब्जा करते हैं और जगह-जगह फायरिंग करके फरार हो जाते हैं. जम्मू से 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दयाल चक कठुआ जिले के हीरा नगर पुलिस थाने के अंतर्गत आता है जहां 26 सितंबर 2013 को आतंवादियों ने हमला किया था.
2013 के आतंकवादी हमले में पांच पुलिसकार्मियों, एक नागरिक, दो सेना के जवानों और तीन आतंकवादियों सहित 11 लोग मारे गए थे. इस हमले के बाद आतंकवादियों ने सांबा शहर के नजदीक पठानकोट-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सेना के शिविर पर हमला किया था जिसमें एक मेजर और एक जवान शहीद हो गए थे.
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हीरानगर में चुनावी रैली को संबोधित किया था.