जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से गिरफ्तार किया है. आरोपी मोहम्मद अली, जो उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का रहने वाला है, अक्टूबर 31 को जम्मू के पक्का डंगा थाने में दर्ज दुष्कर्म के मामले में फरार था. पुलिस की टीम ने उसे कड़ी मशक्कत के बाद लखीमपुर खीरी के कुकरा इलाके से गिरफ्तार कर जम्मू लाया.
इसके अलावा, पुलिस ने शनिवार को जम्मू के बाहरी क्षेत्र बिश्नाह से सात साल से फरार दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. नीरज कुमार पुरी और साहिल शर्मा पर 2017-18 में अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज थे. लगातार तलाश के बाद उन्हें बिश्नाह से गिरफ्तार किया गया.
रेप का आरोपी लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता और व्यापक खोजी अभियानों का नतीजा है. जम्मू-कश्मीर पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और फरार आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त कर रही है.
31 अक्टूबर को स्थानीय थाने में दर्ज हुआ था केस
इसके अलावा पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहम्मद अली के खिलाफ 31 अक्टूबर को जम्मू के पक्का डांगा पुलिस थाने में रेप का केस दर्ज हुआ था. जिसके बाद से वो फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस लखीमपुर खीरी पहुंची और उसे कुकरा नाम की जगह से गिरफ्तार किया.