scorecardresearch
 

भारी हिमपात के बाद जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद

रात भर बारिश, हिमपात और फिर भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बंद हो गया है.

Advertisement
X

रात भर बारिश, हिमपात और फिर भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बंद हो गया है.

यातयात विभाग के अधिकारियों ने कहा कि भारी हिमपात से जवाहर सुरंग का मार्ग अवरूद्ध हो गया है वहीं भूस्खलन और पहाड़ों से बड़े पत्थर गिरने से पानथल और रामबन मार्ग पर भी सुबह से यातायात बाधित है.

हिमपात के कारण राजमार्ग पर 500 से ज्‍यादा वाहन फंसे हुए हैं. सीमा सड़क संगठन के कर्मी राजमार्ग से बर्फ हटाने की कोशिश कर रहे हैं. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग कश्मीर घाटी को शेष भारत से जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग है.

Advertisement
Advertisement