भारी वर्षा के बाद भूस्खलन एवं हिमपात के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बुधवार को पांचवें दिन भी बंद है जिससे कश्मीर घाटी का सम्पर्क देश के शेष हिस्सों से कटा हुआ है.
पुलिस ने बताया कि रामबन बनिहाल पटनीटाप उधमपुर और नगरौटा में करीब 1900 वाहन फंसे हुए हैं. राजमार्ग के अलावा भूस्खलन के कारण रियासी-माहोर, बटोट-डोडा किश्तवाड़-राजौर, बीजी-पुंछ सड़क भी बंद है. कठुआ जिले में बनी-बशोली इलाके के अलावा राजौरी किश्तवाड़ और पुंछ जिलों के कई हिस्सों में भारी हिमपात जारी है.
जवाहर सुरंग इलाके में भी हिमपात हुआ है और मौसम विभाग ने राजमार्ग के पंथयाल तथा रामबन क्षेत्रों में भूस्खलन एवं हिमस्खलन की आशंका व्यक्त की है. सीमा सड़क संगठन के कर्मी राजमार्ग को साफ करने में लगे हैं लेकिन भारी हिमपात उनके काम में आड़े आ रहा है.